झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / bharat

पलामू में विस्फोट! तीन बच्चे समेत चार की मौत, दो गंभीर रूप से जख्मी - Children died in explosion

Children died in explosion in Palamu. पलामू में हुए एक विस्फोट में तीन बच्चों समेत चार की मौत हो गई है. मनातू थाना क्षेत्र में कबाड़ी काटने के दौरान यह विस्फोट हुआ. इस हादसे में दो बच्चे गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं.

many children died due to explosion in junk in Palamu
मेदिनीराय अस्पताल में बच्चे के परिजन (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 12, 2024, 8:35 PM IST

Updated : May 12, 2024, 9:26 PM IST

पलामूः जिला में मनातू थाना क्षेत्र के रहेया नौडीहा में कबाड़ी काटने के दौरान विस्फोट की घटना हुई है. इस विस्फोट में तीन बच्चे समेत चार लोगों की मौत हो गई है. वहीं इस हादसे में दो बच्चे गंभीर रूप से जख्मी हो गये हैं. जिनका अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके के लिए रवाना हो गई है.

पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि कबाड़ी में विस्फोट की घटना हुई है, जानकारी लेने के लिए पुलिस की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है. इस मामले में आगे की छानबीन की जा रही है. ग्रामीणों के अनुसार मनातू थाना क्षेत्र के रहेया नौडीहा में छोटू नामक व्यक्ति कबाड़ी का कारोबार करता है. रविवार को कबाड़ी समेटकर अपनी दुकान में एक स्क्रैप को काट रहा था, इसी क्रम में विस्फोट की घटना हुई है. एसपी ने कहा कि फॉरेंसिक टीम की जांच से पता चल पाएगा कि विस्फोट की वजह क्या है.

इस धमाके में छोटू खान समेत तीन बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि मौके पर दो बच्चे गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. मृतक सभी बच्चे छोटू खान के परिवार के सदस्य हैं. मृतकों में इश्तियाक अंसारी उर्फ छोटू, इश्तियाक अंसारी का बेटा मजीद अंसारी, शाहीद अंसारी, वारिश अंसारी के नाम शामिल है. जख्मी में मृतक इश्तियाक अंसारी का बेटा शहादत अंसारी, बेटी अफसाना और रुखसाना शामिल हैं.

जख्मी बच्चों को स्थानीय स्तर पर इलाज किया गया और फिर एंबुलेंस से इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज और हॉस्पीटल भेजा गया. वहीं इस घटना की जानकारी मिलने के बाद मनातू थाना प्रभार निर्मल उरांव मौके के लिए रवाना हो गए. जहां ये घटना हुई है वह सुदूरवर्ती इलाका है. घटनास्थल मनातू थाना से करीब 15 से 20 किलोमीटर की दूरी पर है. बता दें कि मनातू का इलाका चतरा लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है.

इसे भी पढ़ें-गिरिडीह में रिफिलिंग के दौरान फट गया गैस सिलेंडर, पांच झुलसे - Cylinder blast in Giridih

इसे भी पढ़ें-खूंटी में पिछले चार दिनों से कचरा डंपिंग यार्ड में धधक रही आग, प्रदूषित हवा से लोगों को सता रहा बीमारी का डर - Fire in garbage dumping yard

इसे भी पढ़ें-अवैध कूड़ा गोदाम में पटाखों से लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू

Last Updated : May 12, 2024, 9:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details