दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

'...2 करोड़ का इनाम', पेरिस ओलंपिक में पदक जीतने के बाद मनु भाकर का ‘जुमला’ पोस्ट वायरल, जानें पूरा मामला - Manu Bhaker - MANU BHAKER

Manu Bhaker old jumla swipe Post: पेरिस ओलंपिक में भारत का पदक का खाता खुल गया है. भारतीय तीरंदाज मनु भाकर ने भारत को ब्रॉन्ज मेडल दिलाया है. इस बीच सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उनकी पुरानी पोस्ट वायरल हो रही है.

मुन भाकर की पोस्ट वायरल
मुन भाकर की पोस्ट वायरल (ETV Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 28, 2024, 7:22 PM IST

Updated : Jul 28, 2024, 7:34 PM IST

नई दिल्ली: पेरिस ओलंपिक में भारतीय शूटर मनु भाकर ने देश को ब्रॉन्ज मेडल दिलाया. उन्होंने 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में 221.7 अंक हासिल किए. मनु को कोरियाई खिलाड़ियों ने कड़ी टक्कर दी और उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए ओलंपिक का रिकॉर्ड भी बना डाला. अंत में मनु भाकर के हिस्से में ब्रॉन्ज मेडल आया.

इस बीच ओलंपियन मनु भाकर के पुराने ट्वीट रविवार को वायरल हो गए, जिसमें उन्होंने 2024 पेरिस ओलंपिक में 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में ऐतिहासिक कांस्य पदक जीतने पर हरियाणा के तत्कालीन खेल मंत्री अनिल विज को 2 करोड़ रुपये के नकद इनाम के वादे की याद दिलाई थी.

2 करोड़ रुपये रुपये के इनाम की घोषणा
बता दें अक्टूबर 2018 में मनु भाकर यूथ ओलंपिक में स्वर्ण जीतने वाली पहली भारतीय निशानेबाज बनी थीं. उनकी ऐतिहासिक जीत के बाद विज ने ट्वीट किया, "यूथ ओलंपिक में शूटिंग में स्वर्ण जीतने के लिए मनु भाकर को बधाई." उन्होंने एक अन्य पोस्ट में कहा, "हरियाणा सरकार मनु भाकर को यह स्वर्ण पदक जीतने पर 2 करोड़ रुपये का नकद पुरस्कार देगी. पिछली सरकारें केवल 10 लाख रुपये देती थीं."

'यह सही है... या सिर्फ जुमला'
मोनेटरी अवार्ड की घोषणा के लगभग तीन महीने बाद, 4 जनवरी 2019 को शूटर ने विज के ट्वीट के स्क्रीनशॉट पोस्ट किए और कहा, "सर कृपया क्लियर करें कि क्या यह सही है... या सिर्फ जुमला है." इतना ही नहीं भाकर को यह भी लगा कि हरियाणा सरकार में कोई व्यक्ति पदक विजेताओं को दी जाने वाली राशि के नाम पर खेल कर रहा है.

अनिल विज हुए थे नाराज
अनिल विज ने इस दिग्गज निशानेबाज से माफी की मांग की और वादा किया कि नकद पुरस्कार न मिलने पर जिस तरह से उन्होंने नाराजगी जताई, उसके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए. उन्होंने कहा कि भाकर को अपनी समस्या सार्वजनिक करने से पहले खेल विभाग से इसकी पुष्टि कर लेनी चाहिए थी.

खेल पर ध्यान केंद्रित करें
मंत्री ने कहा कि देश में सबसे ज़्यादा मौद्रिक पुरस्कार देने वाली राज्य सरकार की निंदा करना घृणित है. उन्होंने कहा कि भाकर को उनके द्वारा घोषित 2 करोड़ रुपये मिलेंगे. विज ने खिलाड़ियों में अनुशासन की भावना की भी मांग की और कहा कि भाकर को विवाद पैदा करने के लिए खेद महसूस करना चाहिए. उन्होंने ट्वीट किया, " उन्हें अभी लंबा रास्ता तय करना है. उन्हें केवल अपने खेल पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए."

प्रियंका चतुर्वेदी ने साधा निशाना
सोशल मीडिया यूजर्स ने भाकर द्वारा पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने के बाद दोनों के बीच हुई तीखी नोकझोंक को उजागर किया. वहीं, शिवसेना (यूबीटी) नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने भी अनिल विज के ट्वीट के स्क्रीनशॉट पोस्ट किए, जिसमें भाकर के सार्वजनिक रूप से सामने आने की निंदा की गई और कहा, "बेशर्मी से अब पेरिस ओलंपिक 2024 में अपनी कांस्य जीत का श्रेय किसी भी समय लेना चाहेंगे."

यह भी पढ़ें- केंद्रीय मंत्री खट्टर बोले- OPS और संविधान पर राजनीति कर रही कांग्रेस, यमुना जल समझौते को लेकर दिया ये बड़ा बयान

Last Updated : Jul 28, 2024, 7:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details