नई दिल्ली: पेरिस ओलंपिक में भारतीय शूटर मनु भाकर ने देश को ब्रॉन्ज मेडल दिलाया. उन्होंने 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में 221.7 अंक हासिल किए. मनु को कोरियाई खिलाड़ियों ने कड़ी टक्कर दी और उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए ओलंपिक का रिकॉर्ड भी बना डाला. अंत में मनु भाकर के हिस्से में ब्रॉन्ज मेडल आया.
इस बीच ओलंपियन मनु भाकर के पुराने ट्वीट रविवार को वायरल हो गए, जिसमें उन्होंने 2024 पेरिस ओलंपिक में 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में ऐतिहासिक कांस्य पदक जीतने पर हरियाणा के तत्कालीन खेल मंत्री अनिल विज को 2 करोड़ रुपये के नकद इनाम के वादे की याद दिलाई थी.
2 करोड़ रुपये रुपये के इनाम की घोषणा
बता दें अक्टूबर 2018 में मनु भाकर यूथ ओलंपिक में स्वर्ण जीतने वाली पहली भारतीय निशानेबाज बनी थीं. उनकी ऐतिहासिक जीत के बाद विज ने ट्वीट किया, "यूथ ओलंपिक में शूटिंग में स्वर्ण जीतने के लिए मनु भाकर को बधाई." उन्होंने एक अन्य पोस्ट में कहा, "हरियाणा सरकार मनु भाकर को यह स्वर्ण पदक जीतने पर 2 करोड़ रुपये का नकद पुरस्कार देगी. पिछली सरकारें केवल 10 लाख रुपये देती थीं."
'यह सही है... या सिर्फ जुमला'
मोनेटरी अवार्ड की घोषणा के लगभग तीन महीने बाद, 4 जनवरी 2019 को शूटर ने विज के ट्वीट के स्क्रीनशॉट पोस्ट किए और कहा, "सर कृपया क्लियर करें कि क्या यह सही है... या सिर्फ जुमला है." इतना ही नहीं भाकर को यह भी लगा कि हरियाणा सरकार में कोई व्यक्ति पदक विजेताओं को दी जाने वाली राशि के नाम पर खेल कर रहा है.