इंफाल:मणिपुर में हिंसा का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा जानकारी के मुताबिक लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण में कुकी उग्रवादियों ने देर रात करीब सवा दो बजे हिंसा की. उन आतंकियों ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के दस्ते पर हमला बोल दिया. इस हमले में दो जवानों की मौत हो गई. ये दोनों जवान मणिपुर के विष्णुपुर के नारानसेना क्षेत्र में तैनात थे, जो सीआरपीएफ की 128वीं बटालियन से थे. इस बात की पुष्टि मणिपुर पुलिस ने की है.
मणिपुर: देर रात कुकी उग्रवादियों ने CRPF पर किया हमला, दो जवान शहीद - Kuki militants attack on crpf - KUKI MILITANTS ATTACK ON CRPF
Kuki militants attack on CRPF: लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे दौर में भी हिंसा थम नहीं रही है. वहीं, पश्चिम बंगाल में भी छिटपुट घटनाएं सामने आई हैं.
Published : Apr 27, 2024, 7:35 AM IST
|Updated : Apr 27, 2024, 8:58 AM IST
यह इलाका मणिपुर में आता है. यहा लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण यानी 19 अप्रैल को वोटिंग हुई थी. इस दौरान भी हिंसा की खबरें सामने आई थीं. वहीं, शुक्रवार को भी वोटिंग हुई. कुकी समुदाय ने इन लोकसभा चुनाव के बहिष्कार का ऐलान किया है. उनका कहना है कि जब तक न्याय नहीं मिलेगा तब तक वोट नहीं डाला जाएगा. इन लोगों ने इससे संबंधित नारे भी लगाए थे.
बता दें, मणिपुर में हिंसा का दौर नया नहीं है. पिछले साल यह दौर शुरू हुआ था, जो अभी तक जारी है. इन घटनाओं में अभी तक करीब 200 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है और हजारों लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. वहीं, हिंसा का आलम यह है कि यहां के स्थानीय लोगों को अपना घर भी छोड़कर जाना पड़ा है. पिछले साल 2023 के मई से हुई हिंसा और आगजनी की घटनाओं के बाद गोलाबारी में वृद्धि हुई है.