सोलापुर: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में मंगलवार को महाराष्ट्र की 11 सीटों पर मतदान प्रक्रिया पूरी हुई है. वोटिंग के दौरान माढा लोकसभा सीट के सांगोला विधानसभा क्षेत्र में एक पोलिंग बूथ पर एक मतदाता ने ईवीएम पर पेट्रोल डालकर उसमें आग लगाने की कोशिश की. जिसके कारण मतदान प्रक्रिया कुछ देर के लिए रुक गई. बाद में पुलिस ने वोटर को हिरासत में ले लिया है.
बताया गया है कि माढा लोकसभा क्षेत्र के बागलवाड़ी में दोपहर के समय एक मतदाता वोट देने के लिए आया. पोलिंग बूथ के अंदर उसने ईवीएम मशीनों के ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा दी. यह भी कहा जा रहा है कि इस युवक ने कुछ नारे लगाकर ईवीएम पर पेट्रोल डाला और आग लगाई. पुलिस ने वोटर को हिरासत में ले लिया है.
इस संबंध में चुनाव रिटर्निंग अधिकारी कुमार आशीर्वाद ने बताया कि यहां तीन बैलेट यूनिट हैं और सभी बैलेट यूनिट ठीक हैं और कंट्रोल यूनिट भी ठीक है. हालांकि मशीन को लेकर किसी को शक न हो इसके लिए इस स्थान पर नई ईवीएम मशीन लगाकर मतदान प्रक्रिया फिर से शुरू कर दी गई है. मतदान केंद्र पर पुलिस बल को तैनात किया गया है और मतदान प्रक्रिया सुचारू रूप से चल रही है.