मधुबनी:बिहार केमधुबनी में खौफनाक वारदातको अंजाम दिया गया है. एक शख्स ने अपनी पत्नी, 2 बच्चों और सास की बेरहमी से जान ले ली. शुक्रवार की देर रात इस वारदात को अंजाम दिया गया है. घटना झंझारपुर थाना क्षेत्र के सुखेत गांव की है. अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.
पत्नी-बच्चों की पीट-पीटकर हत्या:परिजनों के मुताबिक शुक्रवार रात 12 बजे से लेकर शनिवार सुबह 4 बजे के बीच इस घटना को अंजाम दिया गया है. आरोपी शख्स ने अपनी पत्नी, सास और दो मासूम बच्चों की पत्थर और लकड़ी से कूच-कूचकर हत्या कर दी. हालांकि कमरे में मौजूद दो बच्चों ने किसी तरह कंबल में छिपकर अपनी जान बचाई. वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. हालांकि आरोपी की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.
ससुराल में जाकर पत्नी-बच्चों को मार डाला:आरोपी युवक की पहचान दरभंगा जिले के सदतपुर थाना क्षेत्र के अवाम गांव निवासी पवन महतो के रूप में हुई है. स्थानीय लोगों के मुताबिक पवन से झगड़े के बाद उसकी पत्नी पिंकी पिछले कुछ समय से अपने मायके (सुखेत गांव) में रह रही थी. दोनों की 5 साल पहले शादी हुई थी. वहीं, शुक्रवार को पवन एक अन्य व्यक्ति के साथ ससुराल आया था. रात को जब सभी लोग सो रहे थे, तभी अपनी पत्नी-सास और दो बच्चों को अनाज पीसने वाले पत्थर और लकड़ी के हैंडल से कूच-कूचकर मार डाला.
मृतकों में 2 मासूम भी शामिल:जिन लोगों की हत्या हुई है, उनमें पवन महतो की पत्नी 26 वर्षीय पिंकी, 59 साल की सास प्रमिला देवी के अलावे बेटी प्रिया (4 वर्ष) और प्रीत (6 महीने) शामिल है. वहीं 2 बच्चों ने कंबल में छिपकर किसी तरह अपनी जान बचाई. अभी तक हत्या की स्पष्ट वजह सामने नहीं आ पाई है.