लखनऊ:राजधानी लखनऊ में रिश्ते को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. यहां रुपयों के लिए एक शख्स ने अपनी बहू की हत्या कर दी. हत्या को एक्सीडेंट का रूप देने की की साजिश रची. इस शख्स ने प्लानिंग करके अपनी बहू का 50 लाख रुपये का लाइफ इंश्योरेंस कराया था. साथी उसके नाम पर 10 लाख रुपये मुद्रा लोन भी लिया था. हत्या के बाद जब ससुर ने इंश्योरेंस के लिए क्लेम किया, तो एक के बाद एक राज से पर्दा उठता चला गया.
राम मिलन ने पुलिस को बताया कि 20 मई 2023 को उसने अपने ड्राइवर दीपक वर्मा से अपनी बहू की एक्सीडेंट करके हत्या करवायी थी. उसकी मौत हो गयी. इस केस की चिनहट थाने में एफआईआर करायी गयी थी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा था. राममिलन ने साजिश के तहत अपनी बहू के नाम 50 लाख का इंश्योरेंस कराया था. इसके अलावा 10 लाख का मुद्रा लोन तथा 4 कार और 2 दोपहिया वाहन फाइनेंस कराये थे. जब इंश्योरेंस क्लेम के लिए राम मिलन ने फाइल लगाई, तो इंश्योरेंस कम्पनी को संदेह हुआ. इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की, तो हत्या का खुलासा हुआ.
घर में काम करने वाली नौकरानी से कराई बेटे की शादी: डीसीपी ईस्ट शशांक सिंह ने बताया कि पूजा यादव राम मिलन के घर में साफ सफाई करती थी. राममिलन के मित्र कुलदीप सिंह ने साजिश के तहत राम मिलन के लड़के अभिषेक से पूजा यादव की रजिस्टर्ड कोर्ट मैरिज करवाई थी. शादी के बाद राम मिलन सिंह ने आलोक निगम और कुलदीप की मदद से पूजा यादव के नाम 50 लाख रुपये की लाइफ इंश्योरेंस पालिसी ली. साथ ही 10 लाख का मुद्रा लोन कराने के साथ ही 4 कारें और 2 दो पहिया वाहन फाइनेंस कराये थे. इसको हड़पने के लिए सभी अभियुक्तों ने मिलकर पूजा यादव को मारने की साजिश रची.