हैदराबाद: तेलंगाना के हैदराबाद स्थित केपीएचबी पुलिस थाना इलाके के एक मंदिर में परिक्रमा करते समय एक व्यक्ति की हॉर्ट अटैक से मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक, मरने वाले शख्स का नाम 31 साल के विष्णुवर्धन है. विष्णु हैदराबाद के केपीएचबी कॉलोनी में एक हॉस्टल में रहते थे. खबर के मुताबिक, वे एक निजी कंपनी में काम करते थे.
लोगों के मुताबिक, विष्णु वर्धन भगवान हनुमान जी के भक्त थे. वे हर रोज मंदिर में हनुमान जी के दर्शन करने जाते थे. खबर के मुताबिक, सोमवार सुबह भी वे मंदिर जाकर परिक्रमा की. इसके बाद वे ध्यान कक्ष की सीढ़ियों पर बैठ गए और वहां आराम किया. इस दौरान उन्हें कुछ परेशानी सी महसूस हुई. उसके बाद उन्होंने पीने के लिए पाने लेने फिल्टर के नजदीक गए और वहीं अचानक से उन्हें दिल का दौरा पड़ और गिर पड़े.