दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

नासिक में ईवीएम हैकिंग के नाम पर नेताओं से जबरन वसूली के मामले में शख्स गिरफ्तार

महाराष्ट्र के नासिक में नेताओं से ईवीएम हैकिंग के नाम पर पैसा वसूली की धमकी देने का मामला सामने आया है.

man arrested for extortion political leaders in nashik
महाराष्ट्र के नासिक में नेताओं से जबरन वसूली के मामले में शख्स गिरफ्तार (ETV Bharat Maharashtra Desk)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : 5 hours ago

नासिक: ईवीएम हैकिंग के नाम पर शिवसेना (यूबीटी) के प्रत्याशियों से लाखों रुपए मांगने की बात सामने आई है. इस सिलसिले में पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है. इस समय राज्य में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज है. महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव 20 नवंबर को है जबकि वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी.

जानकारी के अनुसार नासिक सेंट्रल सीट के उम्मीदवार वसंत गीते के प्रचार कार्यालय में एक शख्स आया और उसने ईवीएम मशीन हैक करने का दावा किया. इसके एवज में उसने उम्मीदवार वसंत गीते से 42 लाख रुपए मांगे. इस बीच उसने गीता के समर्थक आनंद शिरसाथ को भी धमकी दी कि वह आज ही 5 लाख रुपए दे नहीं तो वह गीता को हरा देगा. शख्स की गतिविधि संदिग्ध पाए जाने पर इसकी सूचना पुलिस को दी गई.

उसके बाद मुंबई नाका पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और केस दर्ज किया गया. इसकी जांच पड़ताल के बाद एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के अनुसार आरोपी की पहचान भगवान सिंह चव्हाण के रूप में हुई. वह राजस्थान के अजमेर का रहने वाला है. आरोपी पिछले कुछ महीनों से नासिक के मखमलाबाद इलाके में रह रहा था. पुलिस जांच में पता चला कि मार्बल का काम करने वाले चव्हाण ने जल्द पैसे कमाने के लालच में नेताओं से पैसे ऐंठने का प्लान बनाया.

बता दें कि कुछ दिन पहले नासिक सेंट्रल विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी देवयानी फरांडे से भी टिकट दिलाने का झांसा देकर पैसे मांगने का मामला सामने आया था. इस मामले में उत्तर प्रदेश के दो युवकों के खिलाफ सरकारवाड़ा थाने में मामला दर्ज किया गया.

ये भी पढ़ें- पुलिस के हत्थे चढ़ा विमानों को बम से उड़ाने की 100 से ज्यादा फर्जी धमकियां देने वाला 'लेखक', जानें सनक की वजह

ABOUT THE AUTHOR

...view details