झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / bharat

मल्लिकार्जुन खड़गे का पीएम मोदी पर निशाना, कहा- प्रधानमंत्री को देश से ज्यादा चुनाव की चिंता - MALLIKARJUN KHARGE ON PM MODI

कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने कहा कि पीएम मोदी को देश से ज्यादा चुनाव की चिंता होती है. इसलिए वे सब जगह पहुंच जाते हैं.

Mallikarjun Kharge in Ranchi
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 16, 2024, 9:36 PM IST

रांची:कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे शनिवार को रांची पहुंचे. यहां उन्होंने नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि देश में अब तक कई प्रधानमंत्री मंत्री हुए हैं, लेकिन ऐसा कोई प्रधानमंत्री नहीं हुआ है जिसे देश की चिंता से ज्यादा अपनी कुर्सी की चिंता हो और वह सालों भर अपना काम छोड़कर सिर्फ चुनाव में लगा रहता हो.

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (ईटीवी भारत)

मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री को देश की चिंता नहीं है बल्कि चुनाव को लेकर चिंता होती है. उन्हें सिर्फ प्रचार प्रसार करना है. इसीलिए वह जहां-जहां चुनाव हो रहे हैं वहां वहां दौरे पर होते हैं, यहां तक कि पंचायत और नगर निगम चुनाव में भी वह चले जाएं तो आश्चर्य नहीं होगा. देश महंगाई चरम पर है, युवाओं में बेरोजगारी बढ़ी है इस सबकी चिंता करनी चाहिए, लेकिन उन्हें इससे मतलब नहीं है.

कांग्रेस अध्यक्ष ने मीडिया से बात करते हुए हेमंत सोरेन की उपलब्धियां को भी गिनाया और आने वाले दिनों में इंडिया गठबंधन की सरकार के दोबारा बनने पर जनता से किए गए 7 गारंटी की भी फिर से जानकारी दी. मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि NDA और भाजपा के पास नफरत फैलाने के अलावा कुछ नहीं है, ये बंटोगे तो कटोगे और एक हैं तो सेफ हैं कि राजनीति कर समाज में विद्वेष और भय दिखाकर चुनाव जीतना चाहते हैं.

महाराष्ट्र और झारखंड दोनों राज्यों में INDIA ब्लॉक की होगी जीत- मल्लिकार्जुन खड़गे

संवाददाता सम्मेलन के दौरान झारखंड में पहले चरण के लिए 43 सीटों पर हुए मतदान के लिए राज्य की जनता और खास कर महिला वोटरों को धन्यवाद दिया और कहा कि अब साफ हो गया है कि महाराष्ट्र और झारखंड में इंडिया की ही सरकार बनेगी.

महिला विरोधी है भाजपा- खड़गे

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हम अगले माह से मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत 2500₹ हर महीने देने जा रहे हैं, लेकिन इससे भाजपा को बहुत परेशानी हो रही है, वह कोर्ट तक चले गए हैं. यह दर्शाता है कि भाजपा की मानसिकता महिला विरोधी है. इस दौरान मीडियाकर्मियों के सवाल पर कांग्रेस के प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने कहा कि यह सही है कि 2019 में जनता से किए कुछ वादे हम पूरा नहीं कर पाए, इसकी वजह सरकार बनने के बाद दो वर्ष कोरोना की वजह और उसके बाद सरकार को भाजपा द्वारा लगातार अस्थिर करने की कोशिश रही. बावजूद इसके महागठबंधन की सरकार में कई ऐसे जरूरी और जनकल्याणकारी कार्य किये जो बहुत जरूरी थे. उन्होंने कहा कि पिछली बार के वादे अधूरे रह गए हैं उन्हें भी पूरा किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:

Jharkhand Assembly Elections 2024: मोदी बैकवर्ड नाम तो लेते हैं और काम फॉरवर्ड का करते हैं- मल्लिकार्जुन खड़गे

Jharkhand Assembly Elections 2024: सबका साथ लेकर पीएम मोदी ने किया सबका सत्यानाश: मल्लिकार्जुन खड़गे

ABOUT THE AUTHOR

...view details