छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / bharat

मोदी जी आप कुछ भी बेचो, लेकिन देश मत बेचो, डेमोक्रेसी पर इनका भरोसा नहीं : मल्लिकार्जुन खड़गे - भारत जोड़ो न्याय यात्रा

Mallikarjun Kharge अंबिकापुर में भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी पर चौतरफा हमला किया. खड़गे ने मोदी सरकार पर देश को बेचने का आरोप लगाया और उन्हें तानाशाह बता दिया. Modi govt selling country

Mallikarjun Kharge
मल्लिकार्जुन खड़गे

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 13, 2024, 5:06 PM IST

Updated : Feb 13, 2024, 5:20 PM IST

अंबिकापुर: मंगलवार को अंबिकापुर में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के तहत कांग्रेस पार्टी ने एक जनसभा का आयोजन किया. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सांसद राहुल गांधी समेत कई नेताओं ने इस सभा को संबोधित किया. खड़गे के निशाने पर पीएम मोदी और बीजेपी रही.

"देश मत बेचिए मोदी जी": मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी पर देश के उद्योग धंधे बेचने का आरोप लगा दिया. उन्होंने कहा कि मोदी जी की जादूगरी है. फसल बीमा योजना निजी कंपनी को दिया गया है. निजी कंपनियों को इससे 40 हजार करोड़ रुपये का फायदा हुआ. मोदीजी गरीबों, किसानों को देखते नहीं और उद्योगपतियों को देखते हैं.

"मोदी जी कहते हैं कि मैं गरीब हूं चाय बेचने वाला हूं.आप कुछ भी बेचो लेकिन गरीबों की संपत्तियों को मत बेचो देश के उद्योग धंधे को मत बेचो. मोदी जी पहले से ओबीसी नहीं थे साल 2000 में यह ओबीसी बने मैं उस जाति को ब्लेम नहीं करता. इन्होंने अपने आप को बताने के लिए ऐसा किया. जब अदानी को आप पोर्ट, एयरपोर्ट और माइंस दे रहे तब गरीबों की याद नहीं आई. गरीबों को खाना नहीं मिलता था इसलिए सोनिया गांधी फूड बिल लेकर आई अब उसी कानून के बहाने लोगों को फ्री खाना देने की बात मोदी कर रहे हैं." : मल्लिकार्जुन खड़गे, अध्यक्ष, कांग्रेस

"पीएम मोदी का लोकतंत्र पर विश्वास नहीं": मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि "पीएम नरेंद्र मोदी को देश के लोकतंत्र पर विश्वास नहीं है. पीएम मोदी हर जगह तोड़ फोड़ की राजनीति कर रहे हैं. आज ये मोदी की गारंटी की जो बात कर रहे हैं उसे इन्होंने कर्नाटक के चुनाव में हमारी गारंटी के शब्द से उठाने का काम किया.हमारी गारंटी देखकर मोदी गारंटी बोल रहे हैं. न्यूजपेपर के पहले पेपर पर वह गारंटी लिख रहे हैं, मोदी की गारंटी लिख रहे हैं. हम तो कांग्रेस की गारंटी बोलते हैं ये तो मोदी की गारंटी बोलते हैं. इस व्यक्ति को अहंकार है ये लोकतंत्र पर विश्वास नहीं करता, ऐसा व्यक्ति तानाशाह होता है. लोकतंत्र पर विश्वास नहीं रहता है इनकों, इन्होंने पहले भी गारंटी दी है और लोगों को दो करोड़ नौकरी देने की बात कही थी जिसे इन्होंने पूरा नहीं किया. किसानों को दोगुनी आदमनी करने की बात कही थी ये भी मोदी का वादा झूठा हो गया"

झूठों के सरदार हैं पीएम मोदी: मल्लिकार्जुन खड़गे यहीं नहीं रुके. उन्होंने पीएम मोदी को झूठों का सरदार कह दिया. ब्लैक मनी पर भी मल्लिकार्जुन खड़गे ने मोदी सरकार को घेरने का काम किया. लोगों से अपील की है कि वह उनके वादों पर भरोसा नहीं करें.

"पीएम मोदी ने साल 2014 में झूठ बोला और साल 2019 में झूठ बोला अब फिर झूठ बोल रहे हैं. मैं पहले भी छत्तीसगढ़ में बोल चुका हैं कि मोदी झूठों के सरदार हैं, मोदी के वादे बोगस हैं. जो लोग मोदी पर भरोसा कर छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बनाए हैं वे लोग तकलीफ में हैं. झूठे वादों की बस्तियां लेकर हम क्या करेंगे, हमें हमारी जमीन दे दो, हम आसमा लेकर क्या करेंगे, हमे हमारी जल जंगल जमीन दे दो. हमें चंद्रयान से क्या मतलब है. हम आकाश लेकर क्या करेंगे हमारी जमीन हमको वापस करो हम यही चाहते हैं": मल्लिकार्जुन खड़गे, अध्यक्ष, कांग्रेस

हसदेव में जंगल की कटाई पर उठाए सवाल: मल्लिकार्जु खड़गे ने राज्य की साय सरकार पर हसदेव में जंगल की कटाई का आरोप लगाया है. छत्तीसगढ़ की सत्ता में बीजेपी के आने के बाद सबसे पहला कदम हसदेव के जंगलों में पेड़ों की कटाई करने का हुआ और कुल 15 हजार पेड़ काटे गए. राहुल गांधी ने कल हसदेव बचाओ आंदोलन के लोगों से मुलाकात की है. हमारे नेताओं को संसद में सस्पेंड किया गया, ये कैसा प्रजातंत्र है, क्या हमें ऐसा प्रजातंत्र चाहिए. बीजेपी और कांग्रेस में बहुत फर्क है हमने 72 हजार करोड़ लोन किसानों का माफ किया. ये जनता का एक भी पैसा माफ नहीं कर सकते ये लोग खून चूसने वाले लोग हैं. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार ने दो घंटे के अंदर 9 हजार करोड़ रुपये किसानों को माफ कर दिया

"देश को बांटने का काम कर रही मोदी सरकार": खड़गे का हमला यहीं नहीं रुका उन्होंने हमेशा की तरह एक बार फिर मोदी सरकार पर देश को बांटने का आरोप लगाया दिया. खड़गे ने कहा कि"हम किसानों, छोटे कारोबारियों के लिए काम करते हैं.फिर चंद लोग मोदी मोदी करते हैं. कांग्रेस ने हमेशा देश के संविधान को बचाने का काम किया है. देश के एसटी एससी लोगों को जो स्कॉलरशिप मिलता था उसे भी इन लोगों ने खत्म कर दिया. यह धर्म और जाति के आधार पर वोट मांगते हैं, ये लोग झूठ बोलकर वोट मांगते हैं. राज कार्य में कभी धर्म को नहीं लाना चाहिए. मोदी इस देश को बांटना चाहते हैं ये लोगों में विभाजन, एसटी में बंटवारा, एससी में बंटवारा कर रहे हैं. ये देश में बंटवारा करने का काम कर रहे हैं. कांग्रेस दलित शोषितों और गरीबों की पार्टी है. बीजेपी की पार्टी और मोदी अमीरों के लिए काम करने वाले हैं. जमीन, एयरपोर्ट, पोर्ट और माइंस उद्योगपतियों को देने का काम ये लोग कह रहे हैं. छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया है और बढ़िया करके आप लोग दिखाइए और मोदी को भगाकर दिखाइए"

मल्लिकार्जुन खड़गे ने देश में अन्याय का जिक्र किया और भारत जोड़ो न्याय यात्रा की जरूरत लोगों को बताई. इंडी गठबंधन की सरकार बनाने की अपील खड़गे ने छत्तीसगढ़ की जनता से की है. अब देखना होगा कि खड़गे के इस अटैक पर बीजेपी की क्या प्रतिक्रिया सामने आती है.

किसान आंदोलन के बीच राहुल गांधी और खड़गे ने गर्माया एमएसपी का मुद्दा, बोले सरकार बनी तो MSP को देंगे कानूनी दर्जा

आपकी जेब काटी जा रही, अन्याय के खिलाफ न्याय यात्रा, सिस्टम से कुछ लोगों को फायदा: राहुल गांधी

मोदी सरकार किसानों के साथ दुर्व्यवहार कर रही राहुल गांधी किसानों से बात कर रहे: जयराम रमेश

Last Updated : Feb 13, 2024, 5:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details