किशनगंज: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे शुक्रवार 19 अप्रैल को चुनाव प्रचार करने किशनगंज पहुंचे. किशनगंज में उन्होंने कांग्रेस के उम्मीदवारमो. जावेद आलम के लिए वोट मांगे. यहां सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी पर जोरदार हमला किया. उनपर झूठ की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए झूठों का सरदार बताया. किशनगंज के लोहा गाड़ा में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि यह चुनाव जम्हूरियत को बचाने के साथ साथ संविधान को बचाने का है.
"कोई हिंदू के नाम पर तो कोई मुसलमान के नाम पर आप को भड़काने की कोशिश करेगा, लेकिन आपको गुमराह नहीं होना है. अगर गुमराह होते हैं तो ये लोग संविधान बदल देंगे. 2014 और 2019 का चुनाव जीतने के बाद नरेंद्र मोदी ने एक भी वादा पूरा नहीं किया."- मल्लिकार्जुन खड़गे, राष्ट्रीय अध्यक्ष, कांग्रेस
अबकी बार 400 पार पर ली चुटकीः कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि आज राजद, सीपीएम, सीपीआई, कांग्रेस सभी एकजुट होकर मोदी के खिलाफ लड़ रहे हैं. हम लोग सरकार बनायेंगे. खड़गे ने भाजपा के 'अबकी बार 400 पार' नारा चुटकी लेते हुए कहा कि मोदी जी ने 600 पार नहीं कहा यही बड़ी बात है. बता दें कि लोकसभा में 543 सीट ही है. इस मौके पर निर्वतमान सांसद डॉ जावेद आजाद, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह, तौसीफ आलम, इमाम अली उर्फ चिंटू, पिंटू चौधरी सहित अन्य लोग मौजूद थे.