हरियाणा

haryana

ETV Bharat / bharat

गुरुग्राम में बड़ा हादसा: वाटर टैंक में दम घुटने से बिहार के 3 श्रमिकों की मौत - workers died due to suffocation

गुरुग्राम में एक निर्माणाधीन वाटर टैंक में शटरिंग खोलने के लिए टैंक में उतरे तीन मजदूरों की दम घुटने से मौत हो गई.

By ETV Bharat Haryana Team

Published : 4 hours ago

Updated : 4 hours ago

workers died due to suffocation
गुरुग्राम में 3 मजदूरों की मौत (Etv Bharat)

गुरुग्राम:साइबर सिटी गुरुग्राम में शुक्रवार सुबह एक बड़ा हादसा सामने आया है, जहां एक वाटर टैंक में दम घुटने से तीन श्रमिकों की मौत हो गई. श्रमिक एक के बाद एक करके शटरिंग खोलने के लिए टैंक में उतरे थे.

सूचना मिलते ही सदर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली नाहरपुर रूपा चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों मजदूरों को बाहर निकालकर निजी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी, डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

गुरुग्राम में 3 मजदूरों की मौत (ETV Bharat)

दरअसल, हंस एंक्लेव में हरिओम अपने मकान का निर्माण कर रहे थे. उन्होंने निर्माण कार्य ठेके पर दिया हुआ था. निर्माणाधीन मकान में अंडरग्राउंड वाटर टैंक बनाया गया था. जानकारी के अनुसार वाटर टैंक करीब आठ फीट ऊंचाई का है. इसमें डेढ़ फीट जगह को छोड़कर बाकी जगह लेंटर डाल दिया गया था. आज सुबह शटरिंग खोलने के लिए पहले एक श्रमिक नीचे उतरा, जब वह काफी देर तक बाहर नहीं आया तो दूसरे श्रमिक भी नीचे उतर गया. ऐसे यहां तीनों श्रमिक बेहोश पाए गए.

इसे भी पढ़ें :एक बार फिर से श्रद्धा पर भारी पड़ा अंधविश्वास, श्राद्ध की अमावस्या पर 9 गायें चढ़ीं काल की भेंट, गोरक्षकों ने जताया रोष - Shraddha Amavasya

तीनों मृतक बिहार के निवासी : मजदूरों को टैंक से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मजदूरों के शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. मृतकों की पहचान 23 वर्षीय राजकुमार, 32 वर्षीय मोहम्मद समद और 40 वर्षीय मोहम्मद सगीर के रूप में हुई है. तीनों मूल रूप से बिहार के मधेपुरा के रहने वाले हैं.

जहरीली गैस से हुई मौत: मामले में अन्य मजदूरों का कहना है कि अंडरग्राउंड टैंक में काफी पानी भरा हुआ था और टैंक भी करीब आठ महीने से बंद पड़ा हुआ था. ऐसे में टैंक में जहरीली गैस बन गई और शटरिंग खोलने उतरे मजदूरों का इस जहरीली गैस के कारण दम घुट गया.

Last Updated : 4 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details