गुरुग्राम:साइबर सिटी गुरुग्राम में शुक्रवार सुबह एक बड़ा हादसा सामने आया है, जहां एक वाटर टैंक में दम घुटने से तीन श्रमिकों की मौत हो गई. श्रमिक एक के बाद एक करके शटरिंग खोलने के लिए टैंक में उतरे थे.
सूचना मिलते ही सदर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली नाहरपुर रूपा चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों मजदूरों को बाहर निकालकर निजी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी, डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
दरअसल, हंस एंक्लेव में हरिओम अपने मकान का निर्माण कर रहे थे. उन्होंने निर्माण कार्य ठेके पर दिया हुआ था. निर्माणाधीन मकान में अंडरग्राउंड वाटर टैंक बनाया गया था. जानकारी के अनुसार वाटर टैंक करीब आठ फीट ऊंचाई का है. इसमें डेढ़ फीट जगह को छोड़कर बाकी जगह लेंटर डाल दिया गया था. आज सुबह शटरिंग खोलने के लिए पहले एक श्रमिक नीचे उतरा, जब वह काफी देर तक बाहर नहीं आया तो दूसरे श्रमिक भी नीचे उतर गया. ऐसे यहां तीनों श्रमिक बेहोश पाए गए.