उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / bharat

महोबा में चार लोग जिंदा जले; दो बाइकों की टक्कर से लगी आग; तीन अन्य बुरी तरह झुलसे - Four Burnt Alive in Mahoba - FOUR BURNT ALIVE IN MAHOBA

Mahoba Road Accident: उत्तर प्रदेश के महोबा में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया. महोबा में दो बाइकों की टक्कर हो गयी. इसकी वजह से आग लग गई. आग लगने के बाद बाइक पर सवार चार लोग जिंदा जल गए. हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने मुश्किल से आग पर काबू पाया. तब तक चार लोगों की मौत हो गयी थी. बताया जा रहा है कि केवल कंकाल ही बचा था.

हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया लेकिन तब तक चारों लोगों की मौत हो चुकी थी और केवल कंकाल बचा था. हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है. हादसे के बाद जो भी शख्स वहां पहुंचा हुआ मौके की स्थिति देखकर कांप उठा. हादसे में जिंदा जलकर चार लोगों की तो मौके पर मौत हो गई है जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है जहां उनकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है.  हादसा महोबा जनपद के श्रीनगर थाना क्षेत्र के चितैया तिराहे का है. घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि टक्कर के बाद बाइक धू-धू करके जल रही हैं. इस दौरान गंभीर रूप से झुलसा हुआ एक बच्चा भी सड़क किनारे पड़ा हुआ है.  पुलिसकर्मी बच्चों को उठा रहा है वही लोग रो रहे हैं. एक महिला और एक पुरुष भी वीडियो में दिखाई दे रहे हैं तथा दूसरी महिला एक बच्चे के साथ रो रही है. घटना इतना दर्दनाक है कि लोग वीडियो देखकर सहम जा रहे हैं. पुलिस का कहना है कि हादसे में करने वाले लोगों की डेड बॉडी कब्जे में ले ली गई है. वहीं घायलों को अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है. घायलों का उपचार चल रहा है जबकि करने वालों की शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है. उनकी पहचान करने के साथ ही आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.
महोबा में बाइकों की टक्कर के बाद चार लोग जिंदा जले (फोटो क्रेडिट- ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 9, 2024, 6:05 PM IST

Updated : Jul 9, 2024, 6:51 PM IST

जानकारी देतीं पुलिस अधिकारी (वीडियो क्रेडिट- ईटीवी भारत)

महोबा: उत्तर प्रदेश के महोबा में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया. महोबा में दो बाइकों की टक्कर हो गयी. इसकी वजह से आग लग गई. आग लगने के बाद बाइक पर सवार चार लोग जिंदा जल गए. हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने मुश्किल से आग पर काबू पाया. तब तक चार लोगों की मौत हो गयी थी. बताया जा रहा है कि केवल कंकाल ही बचा था.

हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पाया. तब तक चार लोगों की जलकर मौत हो गयी थी. मौके पर मौजूद लोगों ने कहा कि केवल कंकाल ही बचा हुआ था. हादसे की सूचना पाकर मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. हादसा होने के बाद जो भी शख्स मौके पर पहुंचा. वहां की हालत देखकर कांप उठा. महोबाद में हुई इस हादसे में 4 लोग जिंदा जल गये. इसमें चार लोगों की मौत हो गई है.

वहीं तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये.घायलों को अस्पताल ले जाया गया. वहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. हादसा महोबा जनपद के श्रीनगर थाना क्षेत्र के चितैया तिराहे पर हुआ. इस हादसे के बाद का एक वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में दिख रहा है कि टक्कर के बाद बाइक धू-धू करके जल रही हैं. इसमें गंभीर रूप से झुलसा एक बच्चा भी सड़क किनारे पड़ा दिखाई दे रहा है.

इस वीडियो में पुलिसकर्मी घायल बच्चों को उठा रहे हैं. वहां पर लोग रो भी रहे हैं. एक महिला और पुरुष भी वीडियो में सड़क पर दिखाई दिया. एक अन्य महिला एक बच्चे के साथ रोती दिखायी दे रही है. ये वीडियो बेहद संवेदनशील है. इसलिए ईटीवी भारत आपको नहीं दिखा रहा है. पुलिस के मुताबिक घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनका उपचार हो रहा. मरने वालों की शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है. उनकी पहचान करने की कोशिश की जा रही है.

ये भी पढ़ें-यूपी में भीषण सड़क हादसा: बस का स्टेयरिंग हुआ फेल; 7 लोगों को रौंदा, तीन महिलाओं समेत 4 की मौत - Hardoi Road Accident

Last Updated : Jul 9, 2024, 6:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details