मुंबई:महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और एनसीपी नेता अजीत पवार ने सोमवार को अपने भतीजे रोहित पवार से कहा कि अगर उन्होंने कर्जत-जामखेड में रैली की होती, तो वे चुनाव हार जाते. शरद पवार के पोते रोहित ने हाल ही में हुए राज्य चुनावों में कर्जत-जामखेड विधानसभा सीट पर सबसे कम अंतर से जीत दर्ज की है.
सोमवार को चाचा-भतीजे की जोड़ी कराड में मिली, जहां वे पूर्व उपप्रधानमंत्री यशवंतराव चव्हाण की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे. जब दोनों पवार आमने-सामने आए, तो रोहित ने अजीत के पैर छुए और अपने चाचा का आशीर्वाद लिया. अजीत ने कहा कि आप बाल-बाल बच गए... अगर मैंने कर्जत-जामखेड में रैली की होती, तो सोचिए क्या होता. बाद में पत्रकारों से बात करते हुए रोहित ने स्वीकार किया कि अगर उनके चाचा ने निर्वाचन क्षेत्र में रैली की होती, तो वे चुनाव हार जाते.