दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र: नासिक मुंबई हाईवे पर टेम्पो-ट्रक की टक्कर में छह लोगों की मौत, 5 घायल - TRUCK COLLIDES WITH TEMPO

यह घटना शाम 7:30 बजे अयप्पा मंदिर के पास हुई. 16 यात्रियों को लेकर एक टेम्पो निफाड़ में एक धार्मिक आयोजन से लौट रहा था.

TRUCK COLLIDES WITH TEMPO
घटना स्थल की तस्वीर. (ANI)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 13, 2025, 6:41 AM IST

Updated : Jan 13, 2025, 9:44 AM IST

नासिक: पुलिस ने बताया कि रविवार को नासिक मुंबई हाईवे फ्लाईओवर पर एक टेम्पो और ट्रक के बीच हुई टक्कर में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य घायल हो गए. नासिक पुलिस ने बताया कि घायल हुए 5 लोगों में से दो की हालत गंभीर है. उन्हें जिला अस्पताल में इलाज दिया जा रहा है.

बताया जा रहा है कि यह घटना शाम 7:30 बजे अयप्पा मंदिर के पास हुई. 16 यात्रियों को लेकर एक टेम्पो निफाड़ में एक धार्मिक आयोजन से लौट रहा था. टेम्पो नासिक के सिडको इलाके की ओर जा रहा था. टेम्पो चालक ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया और लोहे की छड़ों से लदे ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी. कई यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल बताए जा रहे हैं.

दुर्घटनाग्रस्त टैम्पो. (ETV Bharat)

नासिक मुंबई हाईवे फ्लाईओवर पर एक टेम्पो और मिनी ट्रक के बीच हुई टक्कर में 6 लोगों की मौत हो गई है. 5 अन्य लोग घायल हैं, जिनमें से 2 की हालत गंभीर है. नासिक पुलिस ने बताया कि घायलों का जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. पुलिस, फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस मौके पर पहुंची यातायात शाखा के एसएचओ ने मौके पर पहुंचकर घायलों को तुरंत उपचार के लिए जिला सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. इस दुर्घटना के कारण द्वारका फ्लाईओवर पर तीन किलोमीटर तक यातायात बाधित रहा, लेकिन दो घंटे बाद यातायात सुचारू रूप से चालू हो गया.

मृतकों के नाम: अतुल संतोष मंडलिक, संतोष मंडलिक, यश खरात, दर्शन घर्ते, चेतन पवार

घायलों के नाम: प्रेम मोरे, राहुल साबले, विद्यानंद कांबले, समीर गवई, अरमान खान, अनुज घर्ते, साईं काले, मकरंद अहेर, कृष्णा भगत, शुभम डांगरे, अभिषेक, लोकेश सार्थक (लकी)

ये भी पढ़ें

Last Updated : Jan 13, 2025, 9:44 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details