मुंबई:आगामी विधानसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर महाराष्ट्र सरकार 'मुख्यमंत्री लाडली बहना' योजना की तर्ज पर 'मुख्यमंत्री लड़की बहन योजना' लागू करने की प्लानिंग कर रही है. जानकारी के मुताबिक एक टीम ने मध्य प्रदेश जाकर इसका निरीक्षण किया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र में 'मुख्यमंत्री लड़की बहन योजना' को लागू करने पर जोर दे रहे हैं.
लोकसभा चुनाव 2024 में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद आगामी विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर महायुति गठबंधन सतर्कता बरत रहा है. ऐसे में महायुति ने हर हाल में विधानसभा चुनाव जीतने के लिए मोर्चा बनाना शुरू कर दिया है. यह ही कारण है कि वे महिला वोट बैंक पर फोकस कर रहा है. इसके लिए महाराष्ट्र सरकार ने मध्य प्रदेश की 'लाडली बहना' की तर्ज पर गरीब महिलाओं के लिए 'मुख्यमंत्री लड़की बहन' योजना को लागू करने की मुहिम तेज कर दी है.
मानसून सत्र में कर सकती है ऐलान
सूत्रों ने बताया कि राज्य सरकार विधानमंडल के आगामी मानसून सत्र में इस योजना की घोषणा करने की तैयारी में है. यह ही कारण है कि विधानसभा चुनाव से पहले समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को प्राथमिकता दी जा रही है. साथ ही सरकार गरीब महिलाओं को आकर्षित करने के लिए 'मुख्यमंत्री लाडली बहना' योजना को लागू करने की कोशिश कर रही है.