पालघर (महाराष्ट्र):महाराष्ट्र के पालघर जिले में बोइसर रेलवे स्टेशन के पास एक मालगाड़ी के चार डिब्बे पटरी से उतर गए. हालांकि इससे रेल यातायात पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है. इस बारे में पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ ने बताया कि पटरी से उतरने की वजह से लोकल ट्रेनों पर कोई असर नहीं पड़ा है, वह समय पर चल रही हैं.
उन्होंने बताया कि पालघर में बोइसर रेलवे स्टेशन के पास एक मालगाड़ी के चार डिब्बे पटरी से उतर गए. घटनास्थल पर रेलवे के अधिकारी मौजूद हैं. बता दें कि 26 जुलाई को अंगुल जा रही एक मालगाड़ी के दो डिब्बे ओडिशा के भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन के पास पटरी से उतर गए थे. पूर्वी रेलवे के मुताबिक 22 जुलाई को यहां जिले के राणाघाट यार्ड में आंतरिक शंटिंग के दौरान एक मालगाड़ी की गार्ड की बोगी पटरी से उतर गई थी.