दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र: पालघर में मालगाड़ी के चार डिब्बे पटरी से उतरे - Goods train derails - GOODS TRAIN DERAILS

Maharashtra, महाराष्ट्र के पालघर जिले में एक मालगाड़ी के चार डिब्बे पटरी से उतर गए. हालांकि हादसे की वजह से रेल यातायात पर कोई असर नहीं पड़ा है. रेलवे प्रशासन द्वारा रेल लाइन को क्लियर करने का प्रयास शुरू कर दिया गया है.

Four coaches of the goods train derailed in Palghar
पालघर में मालगाड़ी के चार डिब्बे पटरी से उतरे (ANI)

By ANI

Published : Jul 27, 2024, 2:55 PM IST

पालघर (महाराष्ट्र):महाराष्ट्र के पालघर जिले में बोइसर रेलवे स्टेशन के पास एक मालगाड़ी के चार डिब्बे पटरी से उतर गए. हालांकि इससे रेल यातायात पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है. इस बारे में पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ ने बताया कि पटरी से उतरने की वजह से लोकल ट्रेनों पर कोई असर नहीं पड़ा है, वह समय पर चल रही हैं.

उन्होंने बताया कि पालघर में बोइसर रेलवे स्टेशन के पास एक मालगाड़ी के चार डिब्बे पटरी से उतर गए. घटनास्थल पर रेलवे के अधिकारी मौजूद हैं. बता दें कि 26 जुलाई को अंगुल जा रही एक मालगाड़ी के दो डिब्बे ओडिशा के भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन के पास पटरी से उतर गए थे. पूर्वी रेलवे के मुताबिक 22 जुलाई को यहां जिले के राणाघाट यार्ड में आंतरिक शंटिंग के दौरान एक मालगाड़ी की गार्ड की बोगी पटरी से उतर गई थी.

इसी तरह 22 जुलाई को अलवर गुड्स स्टेशन से रेवाड़ी जा रही एक मालगाड़ी करीब 2.30 बजे मथुरा ट्रैक पर पटरी से उतर गई थी. वहीं इसी महीने 21 जुलाई को पश्चिम बंगाल के नदिया जिले के रानाघाठ के माल वार्ड में इंटरनल शंटिंग के दौरान एक मालगाड़ी की गार्ड बोगी पटरी से उतर गई थी. इसी तरह 20 जुलाई को उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद और मुरादाबाद सेक्शन के बीच एक मालगाड़ी के कम से कम सात डिब्बे पटरी से उतर गए थे.

ये भी पढ़ें -कंचनजंगा एक्सप्रेस हादसे के बारे में होश में आने के बाद सहायक चालक मोनू कुमार ने कही बड़ी बात

ABOUT THE AUTHOR

...view details