मुंबई: महाराष्ट्र में महायुति की नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 5 दिसंबर को शाम 5 बजे मुंबई के आजाद मैदान में होगा. हालांकि, विधानसभा चुनाव में भारी बहुमत से जीत मिलने के बाद भी भाजपा के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन की तरफ से अभी तक मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा नहीं की गई है. पिछले 11 दिनों से सीएम के नाम पर सस्पेंस बरकरार है.
भाजपा ने महाराष्ट्र के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी को केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया है. दोनों पर्यवेक्षक आज मुंबई पहुंच रहे हैं, जिनकी देखरेख में 4 दिसंबर बुधवार को भाजपा विधायकों की बैठक होगी. इस बैठक में विधायक दल का नेता चुना जाएगा, जो संभवत: महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री होगा. रिपोर्ट के मुताबिक, भाजपा की तरफ से देवेंद्र फडणवीस सीएम के लिए पहली पसंद बताए जा रहे हैं.
शिंदे मेडिकल चेकअप के लिए अस्पताल पहुंचे
इधर, राज्य के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे मंगलवार को मेडिकल चेकअप के लिए ठाणे के जुपिटर अस्पताल पहुंचे. अस्पताल जाते समय शिवसेना प्रमुख शिंदे ने मौजूद पत्रकारों से कहा कि उनकी तबीयत ठीक है.
एकनाथ शिंदे पिछले कुछ दिनों से बीमार होने के कारण सातारा जिले में अपने पैतृक गांव में थे. वहां से मुंबई आने के बाद भी उनकी तबीयत में सुधार नहीं हुआ. वह मंगलवार को अपने आवास से निकले और सीधे जुपिटर अस्पताल पहुंचे.