मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सूबे के दोनों उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार के साथ देर रात समीक्षा बैठक की. इसके बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेताओं के साथ मीटिंग के लिए दिल्ली रवाना हो गए. इस बात की जानकारी समाचार एजेंसी पीटीआई ने मंगलवार को दी. हाालंकि बैठक की बैठक में क्या हुआ इसकी कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है.
अजित पवार के आधिकारिक आवास पर आयोजित बैठक लोकसभा चुनावों में महायुति गठबंधन के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद बुलाई गई थी. बता दें कि हाल में संपन्न हुए चुनाव में एनडीए को राज्य की कुल 48 सीटों में से केवल 17 सीटें मिली थीं. इन 17 सीट में से बीजेपी को केवल 9, शिवसेना को 7, जबकि अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी को महज एक सीट ही मिली थी.
देवेंद्र फडणवीस ने की थी इस्तीफे की पेशकश
इससे पहले इस साल के अंत में होने वाले राज्य विधानसभा चुनावों को देखते हुए बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव को राज्य पार्टी यूनिट का प्रभारी नियुक्त किया था. आम चुनावों में गठबंधन के प्रदर्शन के बाद देवेंद्र फडणवीस ने पार्टी के लिए फुल टाइम काम करने के इरादे से इस्तीफा देने की पेशकश की थी.