सतारा:छत्रपति शिवाजी महाराज का ऐतिहासिक और बहुप्रतीक्षित 'वाघ नख' आखिरकार बुधवार को सतारा लाया गया. बाघ को छत्रपति शिवाजी महाराज संग्रहालय में रखा गया है और संग्रहालय के चारों ओर कड़ी सुरक्षा तैनात की गई है. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की मौजूदगी में आज उपमुख्यमंत्री अजित पवार 'शिव शौर्य गाथा' हथियारों की प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे.
उसके बाद शनिवार से इतिहास और छत्रपति शिवाजी महाराज में दिलचस्पी रखने वाले लोग 'वाघ नख' को देख सकेंगे. सतारा के छत्रपति शिवाजी महाराज संग्रहालय में यह प्रदर्शनी शनिवार (20 जुलाई) से नागरिकों के लिए खुली रहेगी. 'वाघ नख' को अगले 7 महीनों तक सभी दिनों में सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक देखा जा सकेगा. टिकट ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से उपलब्ध होंगे. एक बार में 200 लोग प्रदर्शनी देख सकते हैं. इसके लिए दिन में चार स्लॉट बनाए गए हैं. पहला स्लॉट विद्यार्थियों के लिए निःशुल्क है. दोपहर एक बजे के बाद तीनों स्लॉट में नागरिक मामूली शुल्क देकर प्रदर्शनी देख सकते हैं.