दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र: बीजेपी नेता सना खान हत्याकांड, फॉरेंसिक जांच में नया मोड़

BJP Leader Sana Khan murder case: महाराष्ट्र की बीजेपी नेता सना खान की हत्या के मामले में नया मोड़ आया है. फॉरेंसिक जांच के दौरान घटनास्थल पर दो अन्य लोगों खून के धब्बे मिले.

Maharashtra BJP Leader Sana Khan murder case Forensic investigation finds Blood stains of two other people
महाराष्ट्र: बीजेपी नेता सना खान हत्याकांड, फॉरेंसिक जांच में नया मोड़

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 17, 2024, 10:02 AM IST

नागपुर: बीजेपी नेता सना खान की हत्या के मामले में एक बार फिर नया मोड़ आया है. फॉरेंसिक जांच के दौरान चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. घटनास्थल पर दो अन्य लोगों के खून के धब्बे मिले हैं. फॉरेंसिक जांच से पता चला है कि जिस जगह पर सना खान की हत्या हुई थी वहां पर जो खून के धब्बे मिले उसमें सना खान के अलावा दो और लोगों के खून के धब्बे थे.

नागपुर सना खान मर्डर केस:बीजेपी नेता सना खान मर्डर केस में बड़ा अपडेट सामने आया है. घटनास्थल पर पाए गए खून के धब्बों में सना खान के अलावा दो अन्य लोगों के खून के धब्बे पाए गए. ये खून के धब्बे एक महिला और एक पुरुष के हैं. तो क्या सना खान के हत्यारे अमित साहू और सना खान के अलावा एक पुरुष और एक महिला वहां मौजूद थे? ऐसा सवाल खड़ा हो गया है.

बीजेपी नेता सना खान

सना खान की पिछले साल 2 अगस्त को मध्य प्रदेश के जबलपुर में हत्या कर दी गई थी. दो अगस्त की सुबह मुख्य आरोपी अमित साहू ने सना खान की बेसबॉल बैट से हत्या करने के बाद शव को हिरन नदी में फेंक दिया था. हालांकि, इससे पहले अमित साहू के घर आई एक नौकरानी ने सना खान का शव खून से लथपथ और कालीन में लिपटा हुआ देखा था.

उसने यह बात पुलिस को बतायी. हालांकि, इसके बाद नौकरानी लापता हो गई. दो दिन पहले नागपुर पुलिस को नौकरानी मिल गई और अब उसे जबलपुर से नागपुर लाया गया. जबलपुर में जिस घर में सना खान की हत्या हुई, वहां दो और लोगों के खून के धब्बे मिलने से इस मामले में आरोपियों की संख्या बढ़ने की भी आशंका है. नागपुर पुलिस ने आरोपी अमित साहू के संपर्क में आए सभी लोगों के खून की जांच शुरू कर दिया है ताकि यह पता लगाया जा सके कि नए पाए गए खून के धब्बे किसके हैं.

ये भी पढ़ें-Sana Khan Murder Case : सना खान हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने के लिए गूगल की मदद लेगी नागपुर पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details