दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तेज रफ्तार ऑडी ने दो कारों और बाइक को मारी टक्कर, BJP के बड़े नेता के बेटे का आया नाम - Nagpur Hit And Run Case

Nagpur Audi Car Accident: महाराष्ट्र के नागपुर शहर में तेज रफ्तार ऑडी कार ने दो कारों और एक बाइक को टक्कर मार दी. इस घटना में कार में सवार लोगों को चोटें आई हैं. ऑडी कार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले के बेटे की है.

Nagpur Audi Car Accident
नागपुर में तेज रफ्तार ऑडी ने दो कारों और बाइक को मारी टक्कर (ETV Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 9, 2024, 10:07 PM IST

नागपुर: महाराष्ट्र के नागपुर शहर में 'हिट एंड रन' का मामला सामने आया है. रविवार देर रात तेज रफ्तार ऑडी कार ने दो कारों और एक बाइक को टक्कर मार दी. दुर्घटना के समय ऑडी कार की स्पीड बहुत ज्यादा थी, जिस कारण उसकी चपेट में आई कारें और बाइक क्षतिग्रस्त हो गए. वहीं, कार में सवार यात्रियों को भी मामूली चोटें आई हैं.

वाहनों को टक्कर मारने वाली ऑडी कार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले के बेटे की है.

लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज
पुलिस के मुताबिक, घटना नागपुर शहर के सीताबर्डी थाना क्षेत्र में रविवार-सोमवार की मध्य रात करीब साढ़े 12 बजे काचीपुरा चौक से रामदासपेठ की ओर जाने वाली सड़क पर हुई. सीताबर्डी पुलिस ने कार चालक अर्जुन हावेरे और उसके बगल में बैठे रोनित चिंतामवार दोनों के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज किया है.

शराब के नशे में वाहन चलाने का संदेह
पुलिस को संदेह है कि शराब के नशे में वाहन चलाते समय यह दुर्घटना हुई. पुलिस ने अर्जुन हावेरे और रोहित चिंतामवार दोनों के रक्त के नमूने जांच के लिए भेजे हैं. चूंकि दुर्घटना करने वाली ऑडी कार भाजपा नेता के परिवार की है, इसलिए पुलिस इस बारे में कुछ भी कहने को तैयार नहीं है.

भाजपा नेता बावनकुले ने दी प्रतिक्रिया
घटना को लेकर हर जगह चर्चा शुरू होने के बाद भाजपा नेता चंद्रशेखर बावनकुले ने इस संबंध में प्रतिक्रिया दी है. बावनकुले ने सोमवार को कहा कि ऑडी कार उनके बेटे के नाम पर है. पुलिस को इस दुर्घटना की निष्पक्ष जांच करनी चाहिए, जो भी दोषी हैं उनके खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जानी चाहिए. उन्होंने कहा, "मैंने पुलिस से कोई बात नहीं की है. न्याय सबके लिए समान होना चाहिए, चाहे कोई राजनीति से जुड़ा हो या कोई और."

यह भी पढ़ें-सरकार के सारे दावे फेल, 16 वर्षीय लड़की की दुर्भाग्यपूर्ण मौत, कपड़े में बांधकर लाना पड़ा शव

ABOUT THE AUTHOR

...view details