मुंबई: महाराष्ट्र चुनाव की तारीख नजदीक आते ही राजनीतिक माहौल गरमाता जा रहा है. पुलिस के दबाव में महा विकास अघाड़ी (MVA) के कई नेताओं को निर्वासन नोटिस मिलने लगे हैं. इस पर उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना पार्टी के नेता और सांसद संजय राउत ने राज्य की पुलिस महानिदेशक रश्मि शुक्ला पर निशाना साधा है.
उन्होंने एक बार फिर मांग की है कि अगर राज्य में पारदर्शी तरीके से चुनाव कराने हैं तो केंद्रीय चुनाव आयोग रश्मि शुक्ला को उनके पद से हटाए. संजय राउत ने कहा कि राज्य की पुलिस महानिदेशक रश्मि शुक्ला हमारे कार्यकर्ताओं को निर्वासन नोटिस जारी कर चुनाव पर नियंत्रण करने की कोशिश कर रही हैं. आज भी हमारे फोन टैप किए जा रहे हैं.
रश्मि शुक्ला को क्यों नहीं हटाया जा रहा है?
राउत ने दावा किया कि हमारे लोगों पर झूठे मामले दर्ज करके उन्हें निकाला जा रहा है, इस तरह का दबाव रश्मि शुक्ला पर है. रश्मि शुक्ला को क्यों नहीं हटाया जा रहा है? उनकी नियुक्ति अवैध है. हमने चुनाव आयोग से बार-बार कहा है कि अगर आप पारदर्शी तरीके से चुनाव कराना चाहते हैं तो आपको रश्मि शुक्ला को हटाना होगा.
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि जिन लोगों पर आरोप लगे थे, उन्हें फडणवीस के सत्ता में आने के बाद फिर से पद पर नियुक्त किया गया था.