मुंबई:महाविकास अघाड़ी और सत्तारूढ़ महायुति ने रविवार को आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के लिए अपने घोषणापत्र जारी कर दिए. घोषणापत्र सार्वजनिक किए जाने के समय दोनों गठबंधनों के दिग्गज नेता मौजूद रहे.
महायुति का घोषणापत्र केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जारी किया, जबकि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने गठबंधन के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में एमवीए घोषणापत्र जारी किया.दोनों घोषणापत्रों में महाराष्ट्र के समाज के विभिन्न वर्गों को शामिल करने की कोशिश की गई है.
दोनों गठबंधन के महिलाओं से वादे
सत्तारूढ़ गठबंधन ने महिलाओं को 2100 रुपये प्रति माह देने का वादा किया है. महायुति ने 2027 तक 50 लाख महिलाओं को 'लखपति दीदी' बनाने का वादा भी किया है. इसके अलावा गठबंधन ने रिवॉल्विंग फंड में 1000 करोड़ रुपये उपलब्ध कराने का वादा किया है.
वहीं, अगर बात करें महाविकास अघाड़ी की तो एमवीए ने महिलाओं के लिए महालक्ष्मी योजना शुरू करने का वादा किया है, जिसके तहत महिलाओं को 3000 रुपये प्रति माह की वित्तीय सहायता दी जाएगी. इतना ही नहीं विपक्षी गठबंधन ने महिलाओं के लिए मुफ्त बस सेवा का भी वादा किया है.
किसानों से किए वादे
महायुति ने राज्य के किसानों से 15 हजार रुपये तक का कर्ज माफ करने का वादा किया है. सत्तारूढ़ गठबंधन ने कृषि उपज पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर 20 प्रतिशत सब्सिडी देने का भी वादा किया है. इसने बिजली बिलों में कमी का भी वादा किया है.
दूसरी ओर विपक्षी गठबंधन ने समय पर अपना कर्ज चुकाने वाले किसानों को 50,000 रुपये देने का वादा किया है.
युवा शिक्षा और उद्यमिता को लेकर किए वादे
महायुति ने10 लाख छात्रों को 10 हजार रुपये का वजीफा देने का वादा किया गया है. महायुति ने कहा है कि वह उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए राज्य के प्रत्येक जिले में छत्रपति शिवाजी महाराज आकांक्षा केंद्र बनाएगी. इसके अलावा महायुति ने राज्य में कौशल जनगणना कराने का भी वादा किया है.