मुंबई: बीजेपी के बागी नेता गोपाल सेट्टी और मराठा आंदोलन कार्यकर्ता मनोज जरांगे पाटिल ने नामांकन वापस ले लिया है. सोमवार को नामांकन वापस लेने का आखिरी दिन है. गोपाल शेट्टी ने सोमवार को महाराष्ट्र की बोरीवली विधानसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपनी उम्मीदवारी वापस लेने की घोषणा की. इससे पहले मुंबई उत्तर लोकसभा सीट से दो बार सांसद रहे गोपाल शेट्टी ने टिकट काटे जाने के बाद बगावत कर दिया था.
इससे पहले महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता देवेन्द्र फडणवीस ने कहा था कि बागी भी उनके लोग हैं और विश्वास जताया कि पार्टी सभी को समझाने में सफल होगी. फडणवीस ने 2 नवंबर को कहा, 'वे (बागी) भी हमारे अपने लोग हैं, उन्हें समझाना हमारा कर्तव्य है. कभी-कभी बहुत गुस्सा होता है लेकिन उन्होंने पार्टी के व्यापक हित में अपनी मानसिकता बनाई है, मुझे विश्वास है कि हम सभी को समझाने में सफल होंगे.'
भाजपा ने बोरीवाली से मौजूदा विधायक सुनील राणे की जगह संजय उपाध्याय को मैदान में उतारा है. भाजपा नेताओं के अनुसार इससे पहले गोपालजी शेट्टी ने देवेंद्र फडणवीस और अन्य नेताओं से मुलाकात की थी और उन्हें आश्वासन दिया था कि वह ऐसा कुछ नहीं करेंगे जिससे पार्टी को नुकसान हो.