दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Maharashtra Results: प्रचंड जीत के बाद महायुति में CM पद को लेकर माथापच्ची, BJP की दावेदारी मजबूत - ASSEMBLY ELECTION RESULTS

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद अब महायुति में सीएम पद को लेकर माथापच्ची देखने को मिल सकती है.. हालांकि, इस बार भाजपा की दावेदारी मजबूत दिख रही है. ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना की रिपोर्ट.

Maharashtra Assembly Election Results Mahayuti landslide victory CM race Mahayuti devendra fadnavis
महाराष्ट्र में महायुति की जीत के बाद जश्न मनाते हुए सीएम एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार (ANI)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 23, 2024, 5:34 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी में दिन चढ़ते ही चर्चा का बाजार गरम होता गया, महाराष्ट्र की प्रचंड जीत और झारखंड में रह गई कसर दोनों ही चर्चा के विषय थे. मगर सबसे महत्वपूर्ण बात ये रही कि महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री कौन होगा. जिस तरह भाजपा को महाराष्ट्र में जनादेश मिला है उससे यह तय है कि मुख्यमंत्री भाजपा का ही होगा और वर्तमान उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का नाम रेस में सबसे आगे है.

हालांकि यह निर्णय पार्टी का संसदीय बोर्ड करेगा. लेकिन सूत्रों की मानों तो इस बार पार्टी जनादेश के खिलाफ नहीं जाएगी, यानी सीएम भाजपा का होगा और देवेंद्र फडणवीस की दावेदारी सबसे ज्यादा मजबूत नजर आ रही है.

ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना की रिपोर्ट (ETV Bharat)

महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन कुल 288 विधानसभा सीट में से 217 सीट पर बढ़त के साथ राज्य में सत्ता बरकरार रखने में कामयाब रहा. भारतीय जनता पार्टी की महाराष्ट्र में जीत की बड़ी वजह पार्टी का कैंपेन मैनेजमेंट और जबरदस्त पोलराइजेशन रहा. इसकी शुरुआत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 'बंटेंगे तो कटेंगे' का नारा देकर की, जिसे बाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी आगे बढ़ाते हुए 'एक हैं तो सेफ हैं' का नारा देकर आगे बढ़ाया.

देश के समृद्ध राज्य महाराष्ट्र में भाजपा ने तीसरी बार जीत का झंडा फहरा कर महा विकास अघाड़ी (एमवीए) गठबंधन को बड़ा झटका दिया है. अब चर्चा इसपर भी है कि क्या महाराष्ट्र में एमवीए गठबंधन लंबे समय तक एकसाथ रह पाएगा.

अगर महाराष्ट्र विधानसभा का चुनाव देखा जाए तो भाजपा ने सारा दारोमदार उपमुख्यमंत्री और वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस के ऊपर डाल रखा था, लेकिन खुद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राज्य के चुनाव कैंपेन की बागडोर भी संभल रखी थी.

विधानसभा चुनाव नतीजों पर भाजपा प्रवक्ता प्रेम शुक्ला से बातचीत (ETV Bharat)

2019 के मुकाबले इस चुनावों में 53 लाख ज्यादा महिलाओं ने वोट दिया और उनके वोटिंग प्रतिशत में छह प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई. महिला मतदाताओं ने महायुति को लाडकी बहिन योजना के लिए पूरा समर्थन दिया है. इस योजना के तहत राज्य की 2.5 करोड़ से ज्यादा महिलाओं को चुनाव की घोषणा से पहले तक 1,500 रुपये की पांच किस्तें मिली थीं.

लाडली बहिन योजना बनी गेम चेंजर
पार्टी के स्टार प्रचारकों के सधे हुए कैंपेन के साथ लाडली बहिन योजना ने एक तरह से गेम चेंजर का काम किया और चर्चित नारा जो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिया 'बंटेंगे तो कटेंगे' जिसे पीएम मोदी ने 'एक हैं तो सेफ हैं' कहकर आगे बढ़ाया, उसे भाजपा की जीत की बड़ी वजह बताया जा रहा है.

इसके अलावा महिला मतदाताओं के वोट, मराठा मतदाताओं के वोट और अन्य योजनाओं का असर भी शामिल हैं. नतीजे बताते हैं कि राज्य में एंटी इनकंबेंसी फैक्टर का असर बिल्कुल ही काम नहीं रहा.

विदर्भ में महायुति का अच्छा प्रदर्शन
राज्य में ओबीसी वोट पर बीजेपी और उसके सहयोगी दलों ने काफी फोकस किया. इसका परिणाम साफ नजर आ रहा है. विदर्भ में महायुति ने अपनी स्थिति को काफी सुधारा है. इस जीत में यह तीसरा बड़ा कारण साबित हो सकता है. महायुति की जीत में इस बार आरएसएस की भी बड़ी भूमिका रही.

कांग्रेस पार्टी के भीतर अंदरूनी कलह भी एक कारण बताया जा रहा है. इसके अलावा महायुति की सरकार ने चुनाव को ध्यान में रखते हुए कई बड़े फैसले लिए थे, जिसमें कपास और सोयाबीन किसानों को राहत देने के लिए कदम उठाया गया.

इस चुनाव में एक बात तो तय हो चुकी है कि महाराष्ट्र के वर्तमान मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, जो देवेंद्र भाऊ के नाम से भी जाने जाने लगे हैं, खुद को अभिमन्यु बता रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि सारे चक्र उन्होंने तोड़ डाले.

महाराष्ट्र में अब लड़ाई सीएम पद की है और भाजपा की दावेदारी इस बार ज्यादा है. जनादेश का दबाव भी है और भाजपा कतई नहीं चाहती कि इस बार सीएम की कुर्सी गठबंधन की पार्टियों के पास जाए. वहीं दूसरी तरफ भाजपा यह भी नहीं चाहती कि गठबंधन में कोई दरार पड़े, इसलिए जिम्मेदारी काफी है और चुनौतियां भी.

यह भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details