मुंबई: महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन प्रचंड जीत की तरफ तेजी से बढ़ती जा रही है. इसी बीच मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार ने साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई. इस दौरान सीएम शिंदे के चेहरे पर जीत की झलक साफ दिखाई दे रही थी. शिंदे का कहना है, "यह महायुति की रिकॉर्ड-तोड़ जीत है.
उन्होंने कहा कि, 'हम पूरे महाराष्ट्र के आभारी हैं... हमने एमवीए द्वारा उनके शासन के दौरान लगाए गए सभी रोक हटा दिए हैं." मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि, "हमारी सरकार आम आदमी की सरकार थी.
मैं पीएम मोदी के अविश्वसनीय समर्थन के लिए आभारी हूं. महिलाएं, बच्चे और किसान हमारे लिए केंद्र बिंदु थे. हम आम आदमी को सुपरमैन में बदलना चाहते हैं." मेरे लिए सीएम का फुल फॉर्म चीफ मिनिस्टर नहीं, कॉमन मैन है.
महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडवीस ने कहा कि, उनकी पार्टी और सहयोगी दल महाराष्ट्र के सभी नागरिकों के आभारी हैं. उन्होंने कहा कि, यह प्रचंड जीत पीएम मोदी में महाराष्ट्र के विश्वास को दर्शाता है.
फडणवीस ने कहा कि, वे केवल इतना ही कहना चाहेंगे कि, अब उन लोगों की जिम्मेदारियां काफी बढ़ गई है और महाराष्ट्र ने मोदी के प्रति अपना पूरा समर्थन दिखाया है और हम उनके विश्वास को बरकरार रखने के लिए सब कुछ करेंगे.
वहीं, प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने कहा कि, "लड़की बहिन योजना हमारे लिए गेम चेंजर बन गई. इसने हमारे प्रत्येक प्रतिद्वंद्वी को हरा दिया. पवार ने कहा कि, उन्होंने अपनी याददाश्त में ऐसी जीत नहीं देखी है. वे जीत से प्रभावित नहीं होंगे लेकिन इससे उन सबकी जिम्मेदारी बढ़ गई है.
उन्होंने आगे कहा कि, निश्चित रूप से हमें अब जिम्मेदारी से व्यवहार करना होगा. हमारे सभी वादों को पूरा करने के लिए विशेष रूप से वित्तीय अनुशासन की आवश्यकता है. अजित पवार ने कहा कि, जो लोग ईवीएम पर आरोप लगा रहे हैं उन्हें याद रखना चाहिए कि हम ईवीएम पर ही लोकसभा हारे हैं और अब हम ईवीएम पर ही झारखंड हार गए हैं . हम बहुत कम अंतर से कुछ सीटें हार गए. उन्होंने यह गठबंधन महाराष्ट्र के समग्र विकास के लिए अगले 5 वर्षों के अंत तक मिलकर काम करेगा."
ये भी पढ़ें:महाराष्ट्र : महायुति की आंधी में उड़ा MVA, 'माझी लड़की बहिन' योजना बनी गेम चेंजर !