मुंबई:महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीट के लिए 20 नवंबर को वोटिंग होनी है. ऐसे में चुनाव के लिए मैदान पूरी तरह से तैयार है. राज्य चुनावों में सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन का मुकाबला कांग्रेस के नेतृत्व वाली महा विकास अघाड़ी (MVA) से होना है. महायुति गठबंधन में भारतीय जनता पार्टी (BJP), अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना शामिल है.
विपक्षी समूह में शिवसेना (UBT), एनसीपी (शरद पवार) और कांग्रेस शामिल है. राज्य की 288 सीटों में से 234 जनरल कैटेगरी में, 29 अनुसूचित जाति (SC) और 25 अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए हैं. राज्य मुख्य निर्वाचन कार्यालय की रिपोर्ट के अनुसार 2024 के महाराष्ट्र चुनाव में 4140 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं.
वोटर लिस्ट में अपना नाम ऑनलाइन कैसे देखें?
चुनाव आयोग की आधिकारिक वोटर सर्विस वेबसाइट (https://voters.eci.gov.in/) पर जाएं. यहां आपको आधिकारिक पोर्टल के दाईं ओर, 'सर्च इन इलेक्टोरल रोल' का विकल्प दिखाई देगा. उस टैब पर क्लिक करें. अब आपके डिवाइस पर एक नया टैब पेज खुलेगा . यहां आपको तीन विकल्प दिखाई देंगे. पहला 'EPIC द्वारा खोजें', 'विवरण द्वारा खोजें' और 'मोबाइल द्वारा खोजें'.
EPIC से कैसे सर्च करें वोटर लिस्ट में अपना नाम?
इस विकल्प के लिए आपको अपना इलेक्टोरल फोटो आइडेंटिफिकेशन कार्ड (EPIC ) नंबर दर्ज होगा. यह आपको ECI द्वारा जारी किया जाता है. इसके बाद आपको अपना राज्य चुनना होगा. इसके बाद कैप्चा दर्ज करें और सर्च पर क्लिक करें. अब आपको रजिस्टर वोटर्स का डिटेल दिखाई देगी. इसमें आप भी अपना नाम देख सकते हैं.