छत्रपति संभाजीनगर: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर घमासान मचा हुआ है. सभी पार्टियां अपने-अपने जीत के दावें कर रही हैं. चुनाव प्रचार भी चरम पर है. इस बीच ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी नेता पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने राज्य के डिप्टी सीएम और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस के 'वोट जिहाद-धर्म युद्ध' वाले बयान पर पलटवार करते हुए बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री सीएम नहीं बनेंगे और उनके सपने टूटने वाले हैं.
ओवैसी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि अब वह (देवेंद्र फडणवीस) मुख्यमंत्री नहीं बनने जा रहे हैं. उनके सपने टूटने वाले हैं. वे केवल दिखावे के लिए एकजुट हैं, अंदर से वे केवल एक-दूसरे की टांग खींचते हैं, मुझे पता है कि वे एक-दूसरे की टांग खींचते हैं. ओवैसी ने यह बातें औरंगाबाद पूर्व विधानसभा सीट पर एआईएमआईएम उम्मीदवार इम्तियाज जलील के लिए प्रचार करते समय कहीं.
बता दें, शनिवार को विधानसभा चुनाव के लिए महायुति उम्मीदवारों के लिए प्रचार करते हुए फडणवीस ने कहा कि 'वोट जिहाद' का मुकाबला वोट के 'धर्म युद्ध' से किया जाना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि कोई भी शहर का नाम नहीं बदल सकता. औरंगाबाद का नाम बदलकर छत्रपति संभाजीनगर रखा गया था, जो छत्रपति शिवाजी महाराज के बाद मराठा राज्य के दूसरे शासक थे.