मथुरा : शरद पूर्णिमा के अवसर पर गुरुवार शाम भगवान श्री कृष्ण की कीड़ा स्थल गोकुल में आलौकिक नजारा देखने को मिला. इस दौरान गुजरात से पहुंचीं सैंकड़ों आहिरानियों ने भगवान कृष्ण की प्रतिमा के सामने महारास (गरबा खेला) किया. आयोजन में मुख्य रूप से वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाली लीरी बैन भी कार्यक्रम में मौजूद रहीं.
अद्भुत था आहिरानियों का महारास :भगवान श्री कृष्ण की कीड़ा स्थली गोकुल के परमहंस आश्रम में होने वाले महारास में शामिल होने के लिए मथुरा जिले के आसपास के अलावा गुजरात से यादव समाज की सैकड़ों अहिरानियां पहुंची थीं. मुख्य अतिथि के रूप में गुजरात की वर्ल्ड रिकॉर्डधारी लीली बैन ने अपनीं मंडली के साथ महारास में शामिल हुईं. यहां बड़े मैदान में महारास का आयोजन किया गया. महारास का नजारा भगवान श्री कृष्ण की समस्त सखियां और अहिरानियां के पुरातन स्वरूप को प्रस्तुत कर रहा था. इस महारास के भव्य आयोजन को देखने के लिए बड़ी संख्या में आसपास के लोग भी पहुंचे थे.