दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

देश की सबसे महंगी ट्रेन! 5 स्टार होटल और मिनी बार जैसी सुविधाएं, टिकट खरीदने में कम पड़ जाएगी सैलरी - Luxury Train In India - LUXURY TRAIN IN INDIA

Most Expensive Train Of India: भारतीय रेलवे कई लग्जरी ट्रेनों का भी संचालन करता है. लेकिन इनका किराया सुनकर आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी. इनमें से एक ट्रेन है- महाराजा एक्सप्रेस. यह ट्रेन आठ दिनों में ताजमहल, खजुराहो मंदिर, रणथंभौर और वाराणसी के स्नान घाटों के साथ-साथ देश के कई खास स्थलों पर ले जाती है.

कौन सी है देश की सबसे महंगी ट्रेन
कौन सी है देश की सबसे महंगी ट्रेन (ANI)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 28, 2024, 3:38 PM IST

नई दिल्ली:भारतीय रेलवे देश की लाइफ लाइन है. रेलवे रोजाना करोड़ों लोगों को अपनी मंजिल तक पहुंचाती है. भारत में ज्यादातर लोग रेल से सफर करना पसंद करते हैं, क्योंकि इस किराया भी किफायती होता है. एक तरफ भारतीय रेल कम किराए में लोगों को अपनी मंजिल तक पहुंचाती है तो वहीं कुछ ट्रेनें ऐसी भी है, जो आपको लग्जरी सफर का मजा देती हैं.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारतीय रेलवे एक लग्जरी ट्रेन का भी संचालन करता है. इतना ही नहीं इसका किराया सुनकर आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी. इस ट्रेन से सफर करने के लिए आपकी सालभर की सैलरी भी कम पड़ सकती है.

महाराजा एक्सप्रेस (Maharaja Express)

महाराजाओं वाली सुविधाएं
बता दें कि इस ट्रेन का नाम 'महाराजा एक्सप्रेस' है. इसका किराया हजारों में नहीं बल्कि लाखों रुपये में है. यह ट्रेन देश की सबसे लग्जरी और फाइव स्टार ट्रेन है. इसमें यात्री को इतनी सारी सुविधाएं हैं कि वे खुद को किसी राजा महाराजा से कम नहीं समझता.

2010 में शुरू हुई थी ट्रेन
इस ट्रेन में तमाम ऐसी सुविधाएं मौजूद हैं, जो इसे आलीशान सवारी बनाती है. इस ट्रेन में पैसेंजर को वर्ल्ड क्लास का राजशाही सेवाएं मिलती है. महाराजा एक्सप्रेस भारत ही नहीं बल्कि एशिया की सबसे ज्यादा किराए वाली रेल है. इसकी शुरुआत साल 2010 में हुई थी.

महाराजा एक्सप्रेस (Maharaja Express)

चार रूट पर चलती है ट्रेन
यह ट्रेन आठ दिनों में ताजमहल, खजुराहो मंदिर, रणथंभौर, और वाराणसी के स्नान घाटों के साथ-साथ देश के कई खास स्थलों पर ले जाती है. फिलहाल यह ट्रेन देश के चार अलग-अलग रूट पर चलती है. यात्री अपनी पसंद का रूट चुन सकते हैं. इस ट्रेन का संचालन IRCTC द्वारा किया जाता है.

महाराजा एक्सप्रेस की सुविधाएं
महाराजा एक्सप्रेस में एक फाइव स्टार होटल होता है. ट्रेन को महल की तरह सजाया गया है. ट्रेन में राजशी ठाठ वाली कुर्सियां, टेबल, बेड, खाने-पीने का इंतजाम है. इसके अलावा ट्रेन में प्रेजिडेंशियल सुइट, डिलेक्स, डिलेक्स कैबिन, जूनियन सूईट, सुईट जैसे कई ऑप्शन गिए गए हैं. ट्रेन में शॉवर वाला बाथरूम, बैडरूम, मिनी बार, लाइव टीवी जैसी तमाम सुविधाएं हैं. यात्री ट्रेन में लाइव टीवी, एयरकंडीशनर का भी आनंद ले सकते हैं. साथ बाहर का नजारा करने के लिए रेल में शानदार बड़ी-बड़ी विंडोज भी लगाई गई हैं.

महाराजा एक्सप्रेस (Maharaja Express)

कितना है ट्रेन का किराया
रेल का किराया ट्रेन के रूट और कैबिन क्लास पर निर्भर करता है. अगर आप दिल्ली-आगरा-रणथंबोर-जयपुर दिल्ली रूट के लिए महाराजा एक्सप्रेस सबसे सस्ता टिकट खरीदते हैं तो इसके लिए आपको 4 लाख 13 हजार से ज्यादा रुपये चुकाने होंगे. इसके अलावा जूनियर सूईट को लिए 4 लाख 39 जार रुपये, सूईट के लिए 6 लाख 74 हजार और प्रेसिडेंशियल सुईट के लिए लगभग ग्यारह लाख 45 हजार रुपये चुकाने होंगे. अगर आप इस ट्रेन का टिकट बुक करना चाहते हैं तो आपको महाराजा एक्सप्रेस के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.

यह भी पढ़ें- जोनल लेवल पर कौन होता है रेलवे का सबसे बड़ा पदाधिकारी, मिलती है कई सुविधाएं, सैलरी भी होती है दमदार

ABOUT THE AUTHOR

...view details