मुंबई: महाविकास अघाड़ी में सीट बंटवारे के फॉर्मूले का ऐलान किया गया. इसमें शिवसेना ठाकरे समूह के पास 21, कांग्रेस के पास 17 और एनसीपी शरद चंद्र पवार पार्टी के पास 10 सीटें होंगी. हालांकि, लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में भी महाविकास अघाड़ी में सीट बंटवारे का फॉर्मूला तय नहीं हो सका है. ऐसी कुछ सीटों पर मतभेद दूर हो गए हैं.
महाविकास अघाड़ी, कांग्रेस और राष्ट्रवादी शरद चंद्र पवार की पार्टी शिवसेना ठाकरे गुट आज मुंबई के शिवालयम में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. सांगली, भिवंडी सीट बंटवारे को लेकर घमासान मचा. प्रेस कॉन्फ्रेंस में बालासाहेब थोराट, पृथ्वीराज चव्हाण, संजय राउत, नाना पटोले, जयंत पाटिल और महाविकास अघाड़ी के कई अहम नेता शामिल हुए.
एनसीपी के संस्थापक शरद पवार ने कहा कि सांगली या अन्य सीटों को लेकर सर्वसम्मति से फैसला लिया गया. पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा, 'सीटों पर यथासंभव चर्चा हुई. यह स्वाभाविक है कि हर कोई अपनी पार्टी के लिए सीटें चाहता है लेकिन साथ लड़ना और जीतना महत्वपूर्ण है. प्रकाश अंबेडकर भविष्य में हमारे साथ आएंगे. हम मिलकर महाविकास अघाड़ी के कार्यक्रम की घोषणा करेंगे.
आगे उद्धव ठाकरे ने कहा, 'घटक दलों ने हमसे एक भी सीट नहीं मांगी है. मोदी सरकार की हार महत्वपूर्ण है. बीजेपी एक लुटेरी पार्टी है. कल का भाषण देश के प्रधानमंत्री का नहीं था. उन्होंने चंद्रपुर सभा में प्रधानमंत्री मोदी के भाषण की आलोचना की. नाना पटोले ने कहा, 'मोदी को हराना जरूरी है. तबीयत ठीक नहीं होने पर भी सोनिया गांधी ने ध्यान दिया.
समझदारी दिखाना अपमान नहीं है. कांग्रेस ने जो घोषणापत्र घोषित किया है, वह व्यापक है. हमें महिलाओं के खातों में पैसा डालने के लिए केवल दो लाख करोड़ रुपये की जरूरत है. मोदी सरकार ने उद्योगपतियों के 16 लाख करोड़ रुपये माफ कर दिए हैं.
आवंटन का फार्मूला -