उत्तरकाशी:उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में बड़ी खबर सामने आई है. यहां गंगोत्री नेशनल हाईवे पर बड़ा सड़क हादसा हो गया. बताया जा रहा है कि तीर्थयात्रियों के भरी हुई बस झाला के पास बेकाबू होकर बीच सड़क पर पलट गई. बस के पलटते ही यात्रियों में बचाने के लिए चीख-पुकार मच गई. बस में सवार सभी तीर्थयात्री मध्य प्रदेश के बताए जा रहे है, जो गुरुवार को यमुनोत्री धाम दर्शन के लिए गए थे.
जानकारी के मुताबिक हादस के वक्त बस में कुल 31 लोग सवार थे, जिसमें से पांच तीर्थयात्रियों को हल्की चोटें आई है. हादसे के बाद सभी यात्रियों को अन्य वाहनों से गंगोत्री भेजा गया है. जानकारी के मुताबिक सभी तीर्थयात्री चारधाम की यात्रा पर आए है, जो यमुनोत्री धाम में दर्शन करने के बाद शुक्रवार को गंगोत्री जा रहे थे, लेकिन बीच रास्ते में ही ये हादसा हो गया.
बीच सड़क पर बस पलटने के कारण गंगोत्री नेशनल हाईवे भी अवरुद्ध हो गया था. हाईवे को दोनों ओर लंबा जाम लग गया था. पुलिस ने बस को साइड में कराकर जाम खुलवाया. हर्षिल थाना प्रभारी एसआई उमेश नेगी ने बताया कि हादसा शुक्रवार सुबह करीब 6.15 बजे हुए. बस गंगोत्री जा रही थी. तभी बीच रास्ते में झाला पुल के पास दुर्घटना हो गई.
सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बस में सवार यात्रियों को बाहर निकाला. पुलिस के मुताबिक 4 से 5 यात्रियों को हल्की खरोंचे आई. जिन्हें आपातकालीन 108 सेवा के वाहन से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हर्षिल भेजा गया. जबकि अन्य यात्री दूसरे वाहन से धाम के दर्शन के लिए रवाना हुए. बस के बीच सड़क पर पलटने से यातायात बाधित हो गया था.
बता दें कि इससे पहले 31 मई को भी यमुनोत्री हाईवे पर सिलक्यारा बैंड के पास भी यात्रियों से भरी बस पलट गई थी, जिसमें करीब कर्नाटक के 15 यात्रियों को हल्की चोटें आई थी. इसके अलावा बीती 15 जून को रुद्रप्रयाग जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ था. इस हादसे में ट्रेंपो ट्रेवलर पहाड़ी से खाई में गिर गया था. इस हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई थी.
- ये भी पढ़ेंःनदी में समाया 26 यात्रियों से भरा टेपो ट्रैवलर, 14 लोगों की मौत, पीएम मोदी, गृहमंत्री ने हादसे पर जताया दुख, जांच के आदेश
- ये भी पढ़ेंःबदरीनाथ हाईवे पर दिल्ली- यूपी के पर्यटकों का वाहन नदी में समाया, 14 लोगों की मौत, 12 घायल
- ये भी पढ़ेंःरुद्रप्रयाग हादसा: केंद्र से मृतकों के परिजनों को ₹2-2 लाख मुआवजे का ऐलान, घायलों को ₹50 हजार, एम्स मिलने पहुंचे सीएम धामी
- ये भी पढ़ेंःनींद की झपकी ने लील ली 14 जानें, सदमे में कई परिवार, उत्तराखंड सड़क हादसे की वजह आई सामने
- ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड टेंपो ट्रैवलर हादसा, 26 लोगों को बचाने नदी में उतरे दो मजदूर में से एक डूबा, दुर्घटना में 14 लोगों की गई जान