उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / bharat

गंगोत्री नेशनल हाईवे पर बड़ा हादसा, मध्य प्रदेश के तीर्थयात्रियों की बस बीच सड़क पर पलटी, मची चीख-पुकार - bus accident in Uttarkashi

road accident in uttarakhand, road accident in Uttarkashi उत्तराखंड चारधाम यात्रा पर आए मध्य प्रदेश के तीर्थयात्रियों के साथ उत्तरकाशी जिले में बड़ा हादसा हो गया. यहां यमुनोत्री दर्शन करने के बाद गंगोत्री जा रहे तीर्थयात्रियों की बस गंगोत्री नेशनल हाईवे पर पटल गई.

uttarkashi
गंगोत्री नेशनल हाईवे पर बड़ा हादसा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 21, 2024, 4:51 PM IST

Updated : Jun 21, 2024, 5:37 PM IST

उत्तरकाशी:उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में बड़ी खबर सामने आई है. यहां गंगोत्री नेशनल हाईवे पर बड़ा सड़क हादसा हो गया. बताया जा रहा है कि तीर्थयात्रियों के भरी हुई बस झाला के पास बेकाबू होकर बीच सड़क पर पलट गई. बस के पलटते ही यात्रियों में बचाने के लिए चीख-पुकार मच गई. बस में सवार सभी तीर्थयात्री मध्य प्रदेश के बताए जा रहे है, जो गुरुवार को यमुनोत्री धाम दर्शन के लिए गए थे.

जानकारी के मुताबिक हादस के वक्त बस में कुल 31 लोग सवार थे, जिसमें से पांच तीर्थयात्रियों को हल्की चोटें आई है. हादसे के बाद सभी यात्रियों को अन्य वाहनों से गंगोत्री भेजा गया है. जानकारी के मुताबिक सभी तीर्थयात्री चारधाम की यात्रा पर आए है, जो यमुनोत्री धाम में दर्शन करने के बाद शुक्रवार को गंगोत्री जा रहे थे, लेकिन बीच रास्ते में ही ये हादसा हो गया.

बीच सड़क पर बस पलटने के कारण गंगोत्री नेशनल हाईवे भी अवरुद्ध हो गया था. हाईवे को दोनों ओर लंबा जाम लग गया था. पुलिस ने बस को साइड में कराकर जाम खुलवाया. हर्षिल थाना प्रभारी एसआई उमेश नेगी ने बताया कि हादसा शुक्रवार सुबह करीब 6.15 बजे हुए. बस गंगोत्री जा रही थी. तभी बीच रास्ते में झाला पुल के पास दुर्घटना हो गई.

सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बस में सवार यात्रियों को बाहर निकाला. पुलिस के मुताबिक 4 से 5 यात्रियों को हल्की खरोंचे आई. जिन्हें आपातकालीन 108 सेवा के वाहन से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हर्षिल भेजा गया. जबकि अन्य यात्री दूसरे वाहन से धाम के दर्शन के लिए रवाना हुए. बस के बीच सड़क पर पलटने से यातायात बाधित हो गया था.

बता दें कि इससे पहले 31 मई को भी यमुनोत्री हाईवे पर सिलक्यारा बैंड के पास भी यात्रियों से भरी बस पलट गई थी, जिसमें करीब कर्नाटक के 15 यात्रियों को हल्की चोटें आई थी. इसके अलावा बीती 15 जून को रुद्रप्रयाग जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ था. इस हादसे में ट्रेंपो ट्रेवलर पहाड़ी से खाई में गिर गया था. इस हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई थी.

Last Updated : Jun 21, 2024, 5:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details