मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / bharat

बीजेपी के गढ़ को नहीं भेद पाई कांग्रेस, रिकॉर्ड 7 लाख वोटों से जीते शिवराज, बुधनी पर कौन? - Shivraj Singh Won From Vidisha Lok Sabha - SHIVRAJ SINGH WON FROM VIDISHA LOK SABHA

मध्य प्रदेश की विदिशा लोकसभा सीट पर बीजेपी की जीत बरकार है. बीजेपी का गढ़ कहे जाने वाली विदिशा सीट पर कांग्रेस सेंध लगाने में असफल साबित हुई. यहां शिवराज सिंह चौहान ने करीब 7 लाख वोटों से जीत हासिल की है.

SHIVRAJ SINGH WON FROM VIDISHA LOK SABHA
रिकॉर्ड 7 लाख वोटों से जीते शिवराज (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 4, 2024, 6:10 PM IST

विदिशा।मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों में से चर्चित विदिशा सीट के परिणाम सामने आ गए हैं. इस सीट से वीवीआईपी प्रत्याशी व पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने रिकॉर्ड जीत हासिल की है. विदिशा लोकसभा सीट पर शिवराज सिंह चौहान ने करीब 7,76,371 वोट से जीत गए हैं. कांग्रेस प्रत्याशी भानू प्रताप शर्मा को करारी हार का सामना करना पड़ा है.

7 लाख वोटों से जीते शिवराज

विदिशा लोकसभा सीट से बीजेपी ने कद्दावर नेता शिवराज सिंह चौहान को प्रत्याशी बनाया था. वहीं शिवराज सिंह चौहान को टक्कर देने कांग्रेस ने पूर्व सांसद प्रताप भानू शर्मा को उतारा था. दोनों ही प्रत्याशी ने इस लोकसभा क्षेत्र में जमकर प्रचार कर पसीना बहाया. हालांकि शिवराज सिंह चौहान ने शुरू से ही कहा था, वह यहां जीत से ज्यादा जीत के रिकॉर्ड को बनाने के लिए मेहनत कर रहे हैं. शिवराज सिंह चौहान ने दिन रात अलग-अलग क्षेत्रों में सभाएं और रैलियां की. इस दौरान पूर्व सीएम अपनी जीत को लेकर कन्फर्म नजर आए. यहां तक कि चुनावी सभाओं में उन्होंने कहा कि वे जीतकर दिल्ली जा रहे हैं. सभाओं में कही बात सच साबित होती नजर आ रही है. शिवराज सिंह चौहा ने करीब 7 लाख वोटों से जीत हासिल की.

यहां पढ़ें...

नहीं टूटी जीत की आस! दिग्विजय सिंह बोले- तो भाजपा में अंदरूनी लड़ाई शुरु हो जाएगी

मोदी की आंधी में ढह गया 'नाथ' का गढ़, 44 सालों बाद छिंदवाड़ा में खिला 'कमल'

विधानसभा चुनाव में भी लाखों वोटों से हुए थे विजयी

गौरतलब है कि साल 2023 में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने पूर्व सीएम शिवराज को बुधनी सीट से प्रत्याशी बनाया था. बुधनी सीट से शिवराज सिंह चौहान ने लाखों वोटों से जीत हासिल की थी. विधायक बनने के बाद बीजेपी ने शिवराज को सांसदी का चुनाव लड़वाया. बता दें विदिशा से जीत के बाद शिवराज सिंह चौहान को बुधनी सीट छोड़नी पड़ेगी. जिसे लेकर चर्चा है कि शिवराज के बेटे कार्तिकेय यहां से उपचुनाव के लिए टिकट मांग सकते हैं. बहरहाल अपनी जीत के बाद शिवराज सिंह चौहान पत्नी साधना संग मंदिर पहुंचे और पूजा-अर्चना कर भगवान का आशीर्वाद लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details