विदिशा।मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों में से चर्चित विदिशा सीट के परिणाम सामने आ गए हैं. इस सीट से वीवीआईपी प्रत्याशी व पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने रिकॉर्ड जीत हासिल की है. विदिशा लोकसभा सीट पर शिवराज सिंह चौहान ने करीब 7,76,371 वोट से जीत गए हैं. कांग्रेस प्रत्याशी भानू प्रताप शर्मा को करारी हार का सामना करना पड़ा है.
7 लाख वोटों से जीते शिवराज
विदिशा लोकसभा सीट से बीजेपी ने कद्दावर नेता शिवराज सिंह चौहान को प्रत्याशी बनाया था. वहीं शिवराज सिंह चौहान को टक्कर देने कांग्रेस ने पूर्व सांसद प्रताप भानू शर्मा को उतारा था. दोनों ही प्रत्याशी ने इस लोकसभा क्षेत्र में जमकर प्रचार कर पसीना बहाया. हालांकि शिवराज सिंह चौहान ने शुरू से ही कहा था, वह यहां जीत से ज्यादा जीत के रिकॉर्ड को बनाने के लिए मेहनत कर रहे हैं. शिवराज सिंह चौहान ने दिन रात अलग-अलग क्षेत्रों में सभाएं और रैलियां की. इस दौरान पूर्व सीएम अपनी जीत को लेकर कन्फर्म नजर आए. यहां तक कि चुनावी सभाओं में उन्होंने कहा कि वे जीतकर दिल्ली जा रहे हैं. सभाओं में कही बात सच साबित होती नजर आ रही है. शिवराज सिंह चौहा ने करीब 7 लाख वोटों से जीत हासिल की.
यहां पढ़ें... |