एमपी के डिप्टी सीएम की बदरी केदार यात्रा (वीडियो- मंदिर समिति) श्रीनगर: लोकसभा चुनाव में सफलता मिलने के बाद मध्य प्रदेश के उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा उत्तराखंड आये हुए हैं. इस दौरान उन्होंने भगवान बदरीनाथ और केदारनाथ के दर्शन किए. दोनों धार्मिक स्थलों में पूजा अर्चना करने के बाद एमपी के उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा अपने गृह राज्य मध्य प्रदेश के लिए रवाना हो गए.
जगदीश देवड़ा ने सबसे पहले भगवान बदरीनाथ के दर्शन किए. इसके बाद मध्य प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केदारनाथ मंदिर में दर्शन के लिए रवाना हुए. यहां उन्होंने जलाभिषेक किया तथा जनकल्याण की कामना की. इसके पश्चात बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी योगेंद्र सिंह ने उप मुख्यमंत्री को भगवान केदारनाथ का प्रसाद भेंट किया.
मध्य प्रदेश के उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा भगवान बदरीनाथ एवं केदारनाथ के दर्शन करके बहुत उत्साहित नजर आए. उप मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से पहले बदरीनाथ धाम पहुंचे. वहां हेलीपैड पर मंदिर समिति के सदस्यों एवं तीर्थ पुरोहितों ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डॉ हरीश गौड़ ने बताया कि मध्य प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बदरीनाथ धाम पहुंचे. भगवान बदरीनाथ मंदिर में दर्शन किये तथा पूजा अर्चना की. इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री को भगवान बदरीविशाल का प्रसाद भी भेंट किया गया.
बदरी केदार पहुंचने पर जगदीश देवड़ा काफी खुश नजर आए. इस दौरान उन्होंने दोनों मंदिरों में हो रहे विकास कार्यों के सम्बंध में पुजारी वर्ग से भी जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने दोनों मंदिरों के आसपास की मनोहारी प्राकृतिक सौंदर्य का भी आनंद लिया. उन्होंने कहा कि आने वाला भविष्य उत्तराखंड के लोगों का होगा. यहां केंद्र सरकार और राज्य सरकार विकास के नए आयाम गढ़ रही है. रोड अच्छी हो गयी हैं. उत्तराखंड के चारों धाम अच्छी कनेक्टिविटी के साथ साथ जुड़ गए हैं. चारों धामों में बड़ी संख्या में तीर्थ यात्री आ रहे हैं. इससे उत्तराखंड की आर्थिकी पर भी बड़ा असर पड़ेगा. लोगों की आय में भी वृद्धि होगी.
ये भी पढ़ें: बदरीनाथ धाम पहुंचे सुपरस्टार रजनीकांत, मंदिर में पूजा अर्चना कर लिया आशीर्वाद