ETV Bharat / bharat

हरिद्वार 'गंगा दीपोत्सव' में 3 लाख दीपों से जगमग हुए घाट, भजन गायक कन्हैया मित्तल ने बांधा समा - HARIDWAR GANGA DEEPOTSAV

हरिद्वार में 'गंगा दीपोत्सव' के तहत हरकी पैड़ी समेत विभिन्न 52 घाटों पर 3 लाख से ज्यादा दीप जलाए गए. ड्रोन शो भी खास रहा.

CM Dhami at Haridwar Ganga Deepotsav
हरिद्वार 'गंगा दीपोत्सव' में सीएम धामी (फोटो- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 11, 2024, 7:14 PM IST

Updated : Nov 11, 2024, 7:33 PM IST

हरिद्वार: उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में हरिद्वार के हरकी पैड़ी पर भव्य ड्रोन शो और 'गंगा दीपोत्सव' का कार्यक्रम किया गया. जिसमें बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शिरकत की. जिसके तहत सीएम धामी ने सबसे पहले पूजन कर गंगा आरती की. उसके बाद उन्होंने दीप प्रज्ज्वलित किया. इसके साथ ही गंगा दीपोत्सव का आगाज हो गया.

दीपों से जगमग हुए घाट: 'गंगा दीप महोत्सव' के तहत विश्व प्रसिद्ध हरकी पैड़ी के साथ हरिद्वार के विभिन्न 52 घाटों पर 3 लाख से ज्यादा दीप जलाए गए. जिससे गंगा तट का अलौकिक नजारा देखने को मिला. इस दौरान हजारों की संख्या में लोग हरकी पैड़ी पर पहुंचे और गंगा तट को दीयों से जगमग देख मोहित हो गए.

हरिद्वार 'गंगा दीपोत्सव' का भव्य नजारा (वीडियो- ETV Bharat)

ड्रोन शो रहा आकर्षण का केंद्र: हरकी पैड़ी के मालवीय दीप पर हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण की ओर से पहली बार ड्रोन शो का आयोजन किया गया. ड्रोन शो में अध्यात्म और आधुनिकता का प्रदर्शन देखने को मिला. आकाश में रंग-बिरंगी रोशनी से सजे 500 ड्रोन के जरिए भव्य एरियल ड्रोन शो का आयोजन हुआ. करीब 15 मिनट के इस एरियल शो के दौरान आकाश में भगवान शंकर, उत्तराखंड के पहाड़ों के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की छवि प्रदर्शित की गई.

Haridwar Ganga Deepotsav
दीपों से जगमग हरकी पैड़ी (फोटो- ETV Bharat)

भजन गायक कन्हैया मित्तल ने बांधा समा: वहीं, भव्य ड्रोन शो कार्यक्रम के बाद भजन गायक कन्हैया मित्तल की भजन संध्या भी हरकी पैड़ी पर आयोजित की गई. जिसमें उन्होंने भजनों से समा बांधा. कन्हैया मित्तल ने एक से बढ़कर एक भजन सुनाकर श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया. कन्हैया ने अपने प्रसिद्ध भजनों के जरिए भक्ति गीतों की ऐसी श्रृंखला शुरू की, जिसे सुन दर्शक भक्ति भावना में सराबोर हो गए.

ऋषिकेश-हरिद्वार कॉरिडोर से सुगम होगी यातायात व्यवस्था: सीएम धामी ने कहा कि मां गंगा के पावन तट पर ऋषिकेश-हरिद्वार कॉरिडोर के माध्यम से बेहतर यातायात व्यवस्था बनाई जा रही है. आगामी 50 से 60 सालों की आवश्यकताओं के आकलन कर एक मास्टर प्लान तैयार किया गया है. ताकि, स्थायी समाधान के साथ हरिद्वार का समग्र विकास सुनिश्चित किया जा सके.

ये भी पढ़ें-

हरिद्वार: उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में हरिद्वार के हरकी पैड़ी पर भव्य ड्रोन शो और 'गंगा दीपोत्सव' का कार्यक्रम किया गया. जिसमें बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शिरकत की. जिसके तहत सीएम धामी ने सबसे पहले पूजन कर गंगा आरती की. उसके बाद उन्होंने दीप प्रज्ज्वलित किया. इसके साथ ही गंगा दीपोत्सव का आगाज हो गया.

दीपों से जगमग हुए घाट: 'गंगा दीप महोत्सव' के तहत विश्व प्रसिद्ध हरकी पैड़ी के साथ हरिद्वार के विभिन्न 52 घाटों पर 3 लाख से ज्यादा दीप जलाए गए. जिससे गंगा तट का अलौकिक नजारा देखने को मिला. इस दौरान हजारों की संख्या में लोग हरकी पैड़ी पर पहुंचे और गंगा तट को दीयों से जगमग देख मोहित हो गए.

हरिद्वार 'गंगा दीपोत्सव' का भव्य नजारा (वीडियो- ETV Bharat)

ड्रोन शो रहा आकर्षण का केंद्र: हरकी पैड़ी के मालवीय दीप पर हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण की ओर से पहली बार ड्रोन शो का आयोजन किया गया. ड्रोन शो में अध्यात्म और आधुनिकता का प्रदर्शन देखने को मिला. आकाश में रंग-बिरंगी रोशनी से सजे 500 ड्रोन के जरिए भव्य एरियल ड्रोन शो का आयोजन हुआ. करीब 15 मिनट के इस एरियल शो के दौरान आकाश में भगवान शंकर, उत्तराखंड के पहाड़ों के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की छवि प्रदर्शित की गई.

Haridwar Ganga Deepotsav
दीपों से जगमग हरकी पैड़ी (फोटो- ETV Bharat)

भजन गायक कन्हैया मित्तल ने बांधा समा: वहीं, भव्य ड्रोन शो कार्यक्रम के बाद भजन गायक कन्हैया मित्तल की भजन संध्या भी हरकी पैड़ी पर आयोजित की गई. जिसमें उन्होंने भजनों से समा बांधा. कन्हैया मित्तल ने एक से बढ़कर एक भजन सुनाकर श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया. कन्हैया ने अपने प्रसिद्ध भजनों के जरिए भक्ति गीतों की ऐसी श्रृंखला शुरू की, जिसे सुन दर्शक भक्ति भावना में सराबोर हो गए.

ऋषिकेश-हरिद्वार कॉरिडोर से सुगम होगी यातायात व्यवस्था: सीएम धामी ने कहा कि मां गंगा के पावन तट पर ऋषिकेश-हरिद्वार कॉरिडोर के माध्यम से बेहतर यातायात व्यवस्था बनाई जा रही है. आगामी 50 से 60 सालों की आवश्यकताओं के आकलन कर एक मास्टर प्लान तैयार किया गया है. ताकि, स्थायी समाधान के साथ हरिद्वार का समग्र विकास सुनिश्चित किया जा सके.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Nov 11, 2024, 7:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.