झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / bharat

'कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा सबसे बेईमान और भ्रष्ट पार्टी', दुमका में बोले एमपी के सीएम मोहन यादव - BJP Parivartan Yatra

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री दुमका में भाजपा की परिवर्तन यात्रा के लिए पहुंचे. उन्होंने भ्रष्टाचार और घुसपैठ के मुद्दे पर झारखंड सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि आने वाले चुनाव में हेमंत सरकार को उखाड़ फेंकना चाहिए और भाजपा की सरकार बनानी चाहिए.

BJP Parivartan Yatra
परिवर्तन यात्रा में एमपी सीएम मोहन यादव (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 30, 2024, 8:28 PM IST

दुमका:संथाल परगना में भारतीय जनता पार्टी की परिवर्तन यात्रा का आज दुमका में समापन हुआ. इस अवसर पर आउटडोर स्टेडियम में समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव शामिल हुए जिसमें उनके साथ झारखंड के दो पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा और बाबूलाल मरांडी भी मौजूद रहे. इन सभी नेताओं ने भ्रष्टाचार और बांग्लादेशी घुसपैठ के मुद्दे पर झारखंड सरकार को घेरा और जनता से अपील की कि आगामी विधानसभा चुनाव में हेमंत सरकार को हटाकर भाजपा की सरकार लाएं जो आपकी आकांक्षाओं को पूरा करेगी.

'भ्रष्टाचार में डूबी है हेमंत सरकार इसे हटाएं'

भाजपा की परिवर्तन यात्रा के समापन समारोह में पहुंचे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भ्रष्टाचार और बांग्लादेशी घुसपैठ को बढ़ावा देने के मुद्दे पर हेमंत सरकार को घेरा. मोहन यादव ने कहा कि आज झारखंड में भ्रष्टाचार व्याप्त है. यहां के मुख्यमंत्री और कई मंत्री जेल जा चुके हैं. उन्होंने कहा कि आज देश में नरेंद्र मोदी की सरकार है जो भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं करेगी. जो भी गलत करेगा उस पर मुकदमा चलेगा, उसे जेल जाना पड़ेगा. झारखंड में एक हजार करोड़ का मनरेगा घोटाला, तीन सौ करोड़ का जमीन घोटाला, एक हजार करोड़ का खनन घोटाला हुआ है. यह कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा सबसे बेईमान और भ्रष्ट पार्टी है. एक तरफ केंद्र में नरेंद्र मोदी की साफ सुथरी सरकार है, वहीं दूसरी तरफ झारखंड में बेईमान लोगों की सरकार है.

परिवर्तन यात्रा के दौरान नेताओं का संबोधन (ईटीवी भारत)

एमपी के सीएम ने कहा कि हेमंत सोरेन और उनके साथी अपने स्वार्थ के लिए बांग्लादेशी और रोहिंग्या लोगों को बढ़ावा दे रहे हैं. यही वजह है कि आदिवासियों की संख्या लगातार कम होती जा रही है. ऐसे बेईमान और भ्रष्ट लोगों को हटाने के लिए इस राज्य में बदलाव लाना जरूरी है.

'चोर को चोर कह दिया तो मुझ पर कर दिया केस'

दुमका के आउटडोर स्टेडियम में बीजेपी के इस कार्यक्रम में अपने संबोधन में बाबूलाल मरांडी ने कहा कि हेमंत सरकार ने पांच साल में राज्य के हित में कोई काम नहीं किया, बल्कि अपने लिए पैसा कमाने में व्यस्त रही. उन्होंने कहा कि आज इस राज्य में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में गड़बड़ी के मामले सामने आ रहे हैं और इससे युवाओं का भविष्य बर्बाद हो रहा है. वे विरोध कर रहे हैं और सड़कों पर उतर आए हैं.

बाबूलाल ने कहा कि जब मैंने इस मामले में हेमंत सोरेन से कहा कि वह शातिर हैं और चोर के पास 64 बुद्धि होती है, तो मेरे यह कहने के बाद झारखंड के छह थानों में मेरे खिलाफ मामला दर्ज कर दिया गया. उन्होंने कहा कि अगर कोई बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करता है, जमीन की धोखाधड़ी करता है, कोयला चोरी करता है, बालू चोरी करता है तो ऐसे लोगों को आप चोर नहीं तो क्या कहेंगे. वे मेरे खिलाफ जितने भी केस कर लें, मुझे आजीवन जेल में रख लें लेकिन मैं इस राज्य के युवाओं के लिए आवाज उठाता रहूंगा. उन्होंने कहा कि जब तक इस राज्य में भाजपा की सरकार नहीं बन जाती, तब तक हमारी परिवर्तन यात्रा जारी रहेगी.

'यह परिवर्तन सिर्फ सत्ता के लिए नहीं, व्यवस्था के लिए जरूरी'

इस अवसर पर अपने संबोधन में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि इस राज्य की जटिल व्यवस्था, भ्रष्टाचार, महिलाओं पर अत्याचार, राज्य में युवाओं के साथ खिलवाड़ और जनता के साथ धोखाधड़ी का जवाब देने के लिए यह परिवर्तन यात्रा आयोजित की गई है. हेमंत सोरेन ने उन लोगों के साथ समझौता कर लिया है, जो घुसपैठियों के जरिए इस देश को बर्बाद करना चाहते हैं. इस राज्य की एक-एक जमीन की रक्षा के लिए आने वाले दिनों में परिवर्तन लाना होगा. यह परिवर्तन यात्रा सिर्फ सत्ता का परिवर्तन नहीं, व्यवस्था का परिवर्तन है, राज्य की जनता को सुरक्षित रखने का परिवर्तन है.

उन्होंने कहा कि जब मैं मुख्यमंत्री था, तब जेएमएम नेता मथुरा महतो, जो मंत्री हुआ करते थे, ने सीएनटी में बदलाव के लिए एक फाइल आगे बढ़ाई थी, जिसे वित्त मंत्री रहते हुए हेमंत सोरेन ने मंजूरी दी थी, लेकिन मैंने उस फाइल पर यह कहते हुए रोक लगा दी थी कि राज्य की जनता के हित में बने भूमि संबंधी कानून के साथ छेड़छाड़ नहीं हो सकती, लेकिन आज सीएनटी और एसपीटी एक्ट के साथ छेड़छाड़ हो रही है, इसे देखने वाला कोई नहीं है.

यह भी पढ़ें:

भाजपा की परिवर्तन यात्रा में गरजे ओडिशा सीएम, कहा- उड़िया भाषा को विलुप्त करने का षडयंत्र कर रही हेमंत सरकार - Odisha CM Mohan Charan Majhi

बुंडू में बीजेपी की परिवर्तन यात्रा में केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ हुए शामिल, हेमंत सरकार पर साधा निशाना - BJP Parivartan Yatra

देखिए, भाजपा की परिवर्तन यात्रा में चल रही बस का इनर व्यू, अंदर से कैसी दिखती है ये गाड़ी - Parivartan Yatra vehicle

ABOUT THE AUTHOR

...view details