दुमका:संथाल परगना में भारतीय जनता पार्टी की परिवर्तन यात्रा का आज दुमका में समापन हुआ. इस अवसर पर आउटडोर स्टेडियम में समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव शामिल हुए जिसमें उनके साथ झारखंड के दो पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा और बाबूलाल मरांडी भी मौजूद रहे. इन सभी नेताओं ने भ्रष्टाचार और बांग्लादेशी घुसपैठ के मुद्दे पर झारखंड सरकार को घेरा और जनता से अपील की कि आगामी विधानसभा चुनाव में हेमंत सरकार को हटाकर भाजपा की सरकार लाएं जो आपकी आकांक्षाओं को पूरा करेगी.
'भ्रष्टाचार में डूबी है हेमंत सरकार इसे हटाएं'
भाजपा की परिवर्तन यात्रा के समापन समारोह में पहुंचे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भ्रष्टाचार और बांग्लादेशी घुसपैठ को बढ़ावा देने के मुद्दे पर हेमंत सरकार को घेरा. मोहन यादव ने कहा कि आज झारखंड में भ्रष्टाचार व्याप्त है. यहां के मुख्यमंत्री और कई मंत्री जेल जा चुके हैं. उन्होंने कहा कि आज देश में नरेंद्र मोदी की सरकार है जो भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं करेगी. जो भी गलत करेगा उस पर मुकदमा चलेगा, उसे जेल जाना पड़ेगा. झारखंड में एक हजार करोड़ का मनरेगा घोटाला, तीन सौ करोड़ का जमीन घोटाला, एक हजार करोड़ का खनन घोटाला हुआ है. यह कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा सबसे बेईमान और भ्रष्ट पार्टी है. एक तरफ केंद्र में नरेंद्र मोदी की साफ सुथरी सरकार है, वहीं दूसरी तरफ झारखंड में बेईमान लोगों की सरकार है.
एमपी के सीएम ने कहा कि हेमंत सोरेन और उनके साथी अपने स्वार्थ के लिए बांग्लादेशी और रोहिंग्या लोगों को बढ़ावा दे रहे हैं. यही वजह है कि आदिवासियों की संख्या लगातार कम होती जा रही है. ऐसे बेईमान और भ्रष्ट लोगों को हटाने के लिए इस राज्य में बदलाव लाना जरूरी है.
'चोर को चोर कह दिया तो मुझ पर कर दिया केस'
दुमका के आउटडोर स्टेडियम में बीजेपी के इस कार्यक्रम में अपने संबोधन में बाबूलाल मरांडी ने कहा कि हेमंत सरकार ने पांच साल में राज्य के हित में कोई काम नहीं किया, बल्कि अपने लिए पैसा कमाने में व्यस्त रही. उन्होंने कहा कि आज इस राज्य में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में गड़बड़ी के मामले सामने आ रहे हैं और इससे युवाओं का भविष्य बर्बाद हो रहा है. वे विरोध कर रहे हैं और सड़कों पर उतर आए हैं.
बाबूलाल ने कहा कि जब मैंने इस मामले में हेमंत सोरेन से कहा कि वह शातिर हैं और चोर के पास 64 बुद्धि होती है, तो मेरे यह कहने के बाद झारखंड के छह थानों में मेरे खिलाफ मामला दर्ज कर दिया गया. उन्होंने कहा कि अगर कोई बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करता है, जमीन की धोखाधड़ी करता है, कोयला चोरी करता है, बालू चोरी करता है तो ऐसे लोगों को आप चोर नहीं तो क्या कहेंगे. वे मेरे खिलाफ जितने भी केस कर लें, मुझे आजीवन जेल में रख लें लेकिन मैं इस राज्य के युवाओं के लिए आवाज उठाता रहूंगा. उन्होंने कहा कि जब तक इस राज्य में भाजपा की सरकार नहीं बन जाती, तब तक हमारी परिवर्तन यात्रा जारी रहेगी.