लुधियाना: पंजाब का सबसे महंगा टोल प्लाजा लाडोवाल आज से फ्री कर दिया गया है. दरअसल किसान आज यहां प्रदर्शन करेंगे. भारतीय किसान मजदूर यूनियन ने एनएचएआई को चेतावनी दी थी कि अगर शनिवार तक लाडोवाल टोल प्लाजा की पुरानी दरें लागू नहीं की गईं तो रविवार को टोल प्लाजा को पूरी तरह से फ्री कर दिया जाएगा. इसे लेकर किसान नेता लुधियाना के टोल प्लाजा पर जुटने शुरू हो गए हैं.
पंजाब किसान मजदूर संघर्ष यूनियन और भारतीय किसान यूनियन दोआबा ने आज लुधियाना में लाडोवाल टोल प्लाजा को फ्री करने का फैसला किया. वहीं आज टोल प्लाजा पर किसान बड़ी संख्या में जुट रहे हैं जिसके तहत पुलिस प्रशासन भी मौके पर तैनात किया गया है. किसान संगठनों की मांग है कि यह टोल प्लाजा सबसे महंगा है और इसे स्थाई तौर पर फ्री किया जाए.
उन्होंने कहा है कि सड़कों की हालत खराब है. लेकिन इसके बावजूद इस टोल टैक्स की कीमतें लगातार बढ़ाई जा रही हैं. इसी के चलते कुछ संगठनों ने आज इसे फ्री करने का फैसला किया है. बता दें कि आज सुबह से ही किसान संगठनों ने टोल प्लाजा पर धरना शुरू कर दिया है, करीब 11 बजे संगठन बूम बैरियर हटा देंगे और वाहनों को बिना टोल दिए जाने दिया जाएगा. किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए टोल प्लाजा पर भी भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है.