उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / bharat

लखनऊ के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला को ISRO के प्राइम एस्ट्रोनॉट मिशन स्पेस की मिली कमान - Group Captain Shubhanshu Shukla

लखनऊ के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला (Lucknow's Group Captain Shubhanshu Shukla) को ISRO के प्राइम एस्ट्रोनॉट मिशन स्पेस की कमान मिली है. फरवरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चार एस्ट्रोनॉट के नाम जारी किये थे.

Lucknow's Group Captain Shubhanshu Shukla gets command of Prime Astronaut Mission Space by ISRO
ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला (Photo Credit- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 2, 2024, 9:57 PM IST

लखनऊःभारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने अपने भारतीय अमेरिका स्पेस मिशन के लिए अपने सबसे युवा अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला का चयन प्राइम एस्ट्रोनॉट के रूप में किया है. शुभांशु शुक्ला अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. शुभांशु शुक्ला मूल रूप से लखनऊ के रहने वाले हैं.

उन्होंने सिटी मोंटेसरी स्कूल की अलीगंज ब्रांच से अपनी पढ़ाई पूरी की थी. इसके बाद वह भारतीय रक्षा अकादमी चले गए थे. उन्होंने 7 जून 2006 को भारतीय वायु सेवा में फाइटर विंग में कमीशन किया गया था. उनका जन्म 10 अक्टूबर 1985 को लखनऊ में हुआ था. उनके पिता का नाम शंभू दयाल शुक्ला है.

शुभांशु एक कॉम्बैट लीडर और टेस्ट पायलेट हैं. उन्हें लगभग 2000 घंटे के उड़ान भरने का अनुभव है. उन्होंने भारत के सुखोई 30 एमकेआई, मिग-21, मिग 29, जैगुआर, हॉक और एन32 सहित कई लड़ाकू विमान उड़ाए हैं. एस्ट्रोनॉट बनने के लिए शुभांशु ने रूस और अमेरिका में लगभग 4 साल की ट्रेनिंग भी ली है.

इसरो के इस मिशन में चयनित होने से पहले उन्हें गगनयान मिशन के लिए भी चुना जा चुका है. तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई भी दी थी. शुभांशु के साथ सहयात्री के रूप में ग्रुप कैप्टन प्रशांत बालकृष्ण नायक का भी चयन किया गया है, जो अंतरिक्ष यात्रियों में सबसे उम्र दराज है. उनका जन्म 26 अगस्त 1976 को केरल में हुआ था.

ये भी पढ़ें-हाईकोर्ट का आदेश- परीक्षाओं में नकल से व्यक्ति ही नहीं पूरे समाज का नुकसान, यूपी कांस्टेबल भर्ती में नकल के आरोपी की जमानत खारिज - Allahabad High Court News

ABOUT THE AUTHOR

...view details