नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि लोकसभा चुनाव का दूसरा चरण भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राजग के लिए 'बहुत अच्छा' रहा है. इसको लेकर प्रधानमंत्री ने मतदान समाप्त होने के बाद 'एक्स' पर लिखा, 'दूसरा चरण बहुत अच्छा रहा. आज देशभर में मतदान करने वालों का आभार. राजग को मिला बेजोड़ समर्थन विपक्ष को और अधिक निराश करने जा रहा है.'
प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा, 'मतदाता राजग का सुशासन चाहते हैं. युवा और महिला मतदाता राजग को मजबूत समर्थन दे रहे हैं.' बता दें कि प्रधानमंत्री ने 19 अप्रैल को पहले चरण के मतदान के बाद भी यही बात कही थी कि सत्तारूढ़ गठबंधन को अच्छा समर्थन मिला है. उन्होंने कहा था कि यह स्पष्ट है कि भारत की जनता बड़ी संख्या में राजग के लिए मतदान कर रही है.