हैदराबाद: देश में आज लोकसभा चुनाव 2024 का अंतिम चरण चल रहा है. इस बीच आमजन के लिए राहत की खबर आई है. 1 जून की सुबह ऑयल कंपनियों ने एलपीजी सिलेंडरों के दामों में कटौती की है. जानकारी के मुताबिक कंपनियों ने राहत देते हुए कमर्शियल गैस सिलेंडरों के दामों में भारी कमी की है. आइये जानते हैं आपके शहर में नए रेट क्या हैं.
ऑयल कंपनियों की वेबसाइट के मुताबिक नए रेट आज से लागू हो गए हैं. बता दें, राजधानी दिल्ली में 19 किग्रा वाले सिलेंडर के नए दाम 69.50 रुपये कम हुए हैं. वहीं, कोलकाता में यही सिलेंडर 72 रुपये सस्ता हुआ है. बात मुंबई की करें तो कमर्शियल सिलेंडर के रेट में 69.50 रुपये की कटौती की गई है. चेन्नई में भी 70.50 रुपये कम किए गए हैं.
लगातार तीन महीने से मिल रही राहत
ऐसा पहली बार नहीं है जब कंपनियों ने सिलेंडर के दाम घटाए हैं. यह लगातार तीसरा महीना है, जब कमर्शियल गैस सिलेंडरों के दामों में कमी की गई है. अप्रैल और मई में भी राहत दी गई थी. लगातार दो महीनों में 20 रुपये की राहत प्रदान की गई थी.
अपडेट हो गए नए दाम
इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की वेबसाइड पर सिलेंडर के दामों को अपडेट कर दिया गया है, जो आज से प्रभावी हो गए हैं. राजधानी दिल्ली में कमर्शियल गैस के नए रेट 1676 रुपये हो गए हैं, जो पहले 1745.50 रुपये में मिलता था. वहीं, मायानगरी मुंबई में यही सिलेंडर पहले 1698.50 रुपये का था, जो आज से 1629 रुपये में मिलेगा. बात कोलकाता की करें तो 19 किग्रा का यह सिलेंडर पहले 1859 रुपये में उपलब्ध था, जो कम होकर अब 1787 रुपये में मिलेगा. चेन्नई में यही सिलेंडर पहले 1911 में था, जिसकी कीमत घटकर 1840.50 रुपये हो गई है.
घरेलू सिलेंडर के दामों में कोई बदलाव नहीं
ऑयल कंपनियों ने घरेलू सिलेंडरों के दामों में कोई बदलाव नहीं किया है. 14.2 किग्रा वाला सिलेंडर पुराने दाम पर ही उपलब्ध होगा. वहीं, कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम कम होने से बाहर खाना-पीना सस्ता होने की उम्मीद है.
रेट पर डालें एक नजर
कंपनियों की वेबसाइट के मुताबिक राजधानी दिल्ली में घरेलू सिलेंडर के दाम 803 रुपये है. वहीं, उज्ज्वला लाभार्थियों को यही गैस सिलेंडर 603 रुपये में मिल रहा है. कोलकाता में यही सिलेंडर 829 रुपये में है. मुंबई में इसकी कीमत 802.50 रुपये है. चेन्नई में घरेलू गैस के दाम 818.50 रुपये है.
पढ़ें:बदलाव के साथ आ रही जून की पहली तारीख, जानिए कितनी बदल जाएगी आपकी जिंदगी - Rules Changing From June 1