हरियाणा

haryana

ETV Bharat / bharat

हरियाणा में प्रेमी जोड़े ने की आत्महत्या, देहरादून से आकर बहादुरगढ़ में लिवइन में रह रहे थे यूट्यूबर्स - Love couple suicide in Haryana

Love couple suicide in Haryana: हरियाणा के बहादुरगढ़ में शनिवार को प्रेमी जोड़े ने आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि रुहिल रेजीडेंसी में प्रेमी जोड़ा लिव इन रिलेशन में रह रहा था.

Love couple suicide in Haryana
Love couple suicide in Haryana

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Apr 13, 2024, 12:11 PM IST

झज्जर: शनिवार को बहादुरगढ़ में प्रेमी जोड़े ने आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि रुहिल रेजीडेंसी में प्रेमी जोड़ा लिव इन रिलेशन में रह रहा था. मृतकों की पहचान 25 साल के गर्वित और 22 साल की नंदिनी के रूप में हुई है. दोनों यूट्यूब पर चैनल चलाते थे. जिसके लिए वो शॉर्ट फिल्म और रील्स बनाते थे. कुछ दिन पहले दोनों अपनी टीम के साथ देहरादून से बहादुरगढ़ आए थे. यहां उन्होंने रुहिल रेजीडेंसी की सातवीं मंजिल पर फ्लैट नंबर 701 किराए पर लिया.

बहादुरगढ़ में प्रेमी जोड़े ने की आत्महत्या: बहादुरगढ़ की रुहिल रेजीडेंसी में दोनों अपनी टीम के करीब 5 साथियों के साथ रह रहे थे. बताया जा रहा है कि देर रात शूट के बाद दोनों जब घर आए तो किसी बात को लेकर दोनों के बीच बहस हुई. जिसके बाद ये हादसा हुआ. सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवाया.

मौत की सही वजहों का पता नहीं: जांच अधिकारी जगबीर के मुताबिक "मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है. परिजनों के आने के बाद दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. परिजनों के बयान पर आगामी कार्रवाई की जाएगी. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में मौत की सही वजहों का पता चल पाएगा. अभी ये पता लगाया जा रहा है कि दोनों सातवीं मंजिल से खुद कूदे हैं या किसे ने उनको धक्का दिया है. ये भी हो सकता है कि मारने के बाद दोनों को सातवीं मंजिल से फेंका गया हो. फिलहाल इस मामले में हर एंगल से पुलिस की जांच जारी है. परिजनों के बयान और पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी."

ये भी पढ़ें- सोनीपत में युवक की हत्या, आरोपी ने घर में घुसकर चाकू घोंपा, मोबाइल सिम को लेकर था विवाद - Youth Murder In Sonipat

ये भी पढ़ें- अपहरण करके युवक को उतारा मौत के घाट, शरीर पर चोट के निशान, परिजनों का आरोप- प्रेम प्रसंग में हुई हत्या - Karnal Murder Case

ABOUT THE AUTHOR

...view details