रांची: संगठित आपराधिक गिरोहों के खिलाफ झारखंड पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. अमन साहू गिरोह के खिलाफ कार्रवाई को आगे बढ़ाते हुए गैंग के सबसे अहम सदस्य सुनिल मीणा के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी कर दिया गया है.
पासपोर्ट ब्लॉक, लुक आउट नोटिस जारी
झारखंड पुलिस के लिखित आग्रह पर सुनील मीणा का पासपोर्ट भी ब्लॉक कर दिया गया है. झारखंड एटीएस के एसपी ऋषभ झा ने बताया कि सुनील मीणा के राजस्थान स्थित घर पर इस्तेहार भी चस्पा किया जा चुका है, उसके घर की कुर्की की कार्रवाई भी जल्द पूरी की जाएगी.
अमन साव के लिए करता है काम
कुछ माह पहले ही यह खुलासा हुआ था कि इंटरनेट कॉल के जरिये झारखंड के कारोबारियों को दहशत में डालने वाला मयंक सिंह असल में सुनील कुमार मीणा है. सुनील कुमार मीणा मयंक सिंह के नाम का प्रयोग कर झारखंड के कुख्यात गैंगस्टर अमन साव के लिए काम करता है. झारखंड में शायद ही कोई ऐसा कारोबारी हो जिसे मयंक के द्वारा इंटरनेट कॉल पर धमकी न दी गई हो. मयंक उर्फ सुनील मीना के खिलाफ एटीएस थाने सहित झारखंड के एक दर्जन थानों में दर्जनों मामले दर्ज हैं.
टेक्निकल एक्सपर्ट है, मलेशिया से कर रहा ऑपरेट