झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / bharat

अमन साहू गैंग पर शिकंजा, सुनील मीणा के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी, पासपोर्ट ब्लॉक - Aman Sahu Gang - AMAN SAHU GANG

Lookout notice against Sunil Meena. कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू के सबसे खास सुनिल मीणा उर्फ मयंक सिंह के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी कर दिया गया है. अमन गैंग्स का टेक्निकल एक्सपर्ट सुनील मीणा राजस्थान का रहने वाला है.

Lookout notice against Sunil Meena
झारखंड पुलिस (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 11, 2024, 9:45 AM IST

रांची: संगठित आपराधिक गिरोहों के खिलाफ झारखंड पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. अमन साहू गिरोह के खिलाफ कार्रवाई को आगे बढ़ाते हुए गैंग के सबसे अहम सदस्य सुनिल मीणा के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी कर दिया गया है.

पासपोर्ट ब्लॉक, लुक आउट नोटिस जारी

झारखंड पुलिस के लिखित आग्रह पर सुनील मीणा का पासपोर्ट भी ब्लॉक कर दिया गया है. झारखंड एटीएस के एसपी ऋषभ झा ने बताया कि सुनील मीणा के राजस्थान स्थित घर पर इस्तेहार भी चस्पा किया जा चुका है, उसके घर की कुर्की की कार्रवाई भी जल्द पूरी की जाएगी.

अमन साव के लिए करता है काम

कुछ माह पहले ही यह खुलासा हुआ था कि इंटरनेट कॉल के जरिये झारखंड के कारोबारियों को दहशत में डालने वाला मयंक सिंह असल में सुनील कुमार मीणा है. सुनील कुमार मीणा मयंक सिंह के नाम का प्रयोग कर झारखंड के कुख्यात गैंगस्टर अमन साव के लिए काम करता है. झारखंड में शायद ही कोई ऐसा कारोबारी हो जिसे मयंक के द्वारा इंटरनेट कॉल पर धमकी न दी गई हो. मयंक उर्फ सुनील मीना के खिलाफ एटीएस थाने सहित झारखंड के एक दर्जन थानों में दर्जनों मामले दर्ज हैं.

टेक्निकल एक्सपर्ट है, मलेशिया से कर रहा ऑपरेट

मयंक उर्फ सुनील मीना मलेशिया में रह कर अमन साहू गैंग के लिए काम कर रहा है. झारखंड एटीएस से मिली जानकारी के अनुसार सुनील मीना कई वर्षों से मलेशिया में ही रह रहा है. मीना टेक्निकल रूप से एक दक्ष अपराधी है. इसी का फायदा उठा कर वह अमन साव के कहने पर कारोबारियों से इंटरनेट कॉल के जरिये रंगदारी मांगता था.

ये भी पढ़ें-

कुख्यात अपराधी मयंक सिंह के घर पहुंची एटीएस, डुगडुगी बजाकर चस्पा किया इश्तेहार - Notorious Mayank Singh

गैंगस्टर अमन साव के पलामू और लातेहार नेटवर्क को ध्वस्त करने की तैयारी, सोशल मीडिया से जुड़ रहे नए सदस्य

ABOUT THE AUTHOR

...view details