दिल्ली

delhi

जिस विमान से करनी थी यात्रा, उसी को दी बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस ने धर दबोचा - Air India flight

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 25, 2024, 1:19 PM IST

Air India Flight: लंदन जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट में बम धमाके की सूचना दी गई. हैरान करने वाली बात यह है कि जिस शख्स ने धमकी दी वह खुद इस विमान से यात्रा करने वाला था.

Cochin
कोच्चि एयरपोर्ट (ETV Bharat)

कोच्चि:कोच्ची से लंदन जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिली. हालांकि, फ्लाइट में कोई विस्फोटक नहीं मिला. कोच्चि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के प्रवक्ता ने कहा कि कॉल करने वाले संदिग्ध व्यक्ति को अधिकारियों ने पकड़ लिया है.

अधिकारी ने कहा कि सुरक्षा कर्मियों ने विमान की गहन जांच की और उन्हें कोई संदिग्ध सामना नहीं मिला. उनके अनुसार कोच्चि से लंदन जाने वाली एआई 149 विमान में मंगलवार तड़के मुंबई में एयर इंडिया कॉल सेंटर को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी.

विमान को अलग पार्किंग में ले जाया गया
इसकी सूचना तुरंत एयर इंडिया कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (CIAL) को दी गई. स्थापित प्रोटोकॉल का पालन करते हुए, CIAL में तुरंत BTAC को बुलाया. इसके बाद विमान को एक अलग पार्किंग स्थल पर ले जाया गया और व्यापक सुरक्षा उपाय किए गए.

इस दौरान एयरपोर्ट सुरक्षा समूह (ASG-CISF), एयरलाइन सुरक्षा कर्मियों और इनलाइन बैगेज स्क्रीनिंग सिस्टम से गहन सुरक्षा जांच की. जांच के बाद विमान को उड़ान भरने की मंजूरी दी गई.

मलप्पुरम जिले से आई थी कॉल
जांच में पता चला कि कॉल केरल के मलप्पुरम जिले के कोंडोट्टी के मूल निवासी सुहैब ने की थी, जो एआई 149 फ्लाइट से लंदन जाने वाला था. चेक-इन के दौरान कोचीन एयरपोर्ट के अंतरराष्ट्रीय प्रस्थान टर्मिनल पर एएसजी ने सुहैब को उसकी पत्नी और बेटी के साथ रोक लिया. प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि उससे आगे की पूछताछ और कानूनी कार्रवाई के लिए पुलिस को सौंप दिया गया है.

यह भी पढ़ें- कुआलालंपुर जा रही फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिग, इंजन में खराबी के चलते हलक में अटकी रही यात्रियों की जान

ABOUT THE AUTHOR

...view details