बूंदी. कोटा-बूंदी सांसद और लोकसभा स्पीकर बनने के बाद पहली बार ओम बिरला शनिवार को बूंदी दौरे पर रहे. इस मौके पर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि राजनीतिक व सामाजिक छात्र जीवन में हाड़ौती से बहुत कुछ सीखने को मिला है. जनता के अभाव अभियोग, समस्याओं के लिए लगातार संघर्ष किया. जनता का स्नेह मिला, आशीर्वाद मिला. यहां से मिले अनुभव राजनीति को सेवा का माध्यम बनाया, इसलिए जनता के स्नेह और आशीर्वाद से इस मुकाम पर पहुंचे हैं. प्रयास रहेगा कि हाड़ौती के विकास में कोई बाधा नहीं हो और सभी जिलों का समग्र विकास संभव हो सके.
विकास के साथ रोजगार को लेकर काम किया जा रहा : बिरला ने कहा कि केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनी है और राज्य में भी भाजपा की सरकार है. ऐसा संयोग लंबे समय बाद बना है. प्रयास रहेगा कि रोजगार के नए आयाम स्थापित हों, जिससे युवाओं को रोजगार मिल सके. इसके लिए दुनिया भर से कई प्राइवेट सेक्टर की कंपनियां देश में उद्योग धंधों में निवेश कर रही है. इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पूरा फोकस है कि निजी सेक्टर में रोजगार के पर्याप्त अवसर उपलब्ध करवाए जाएं. खासकर गांवों और छोटे कस्बों के विकास के साथ रोजगार को लेकर काम किया जा रहा है. बिरला ने कहा कि सदन में कोशिश रहती है कि सभी को अपनी बात कहने का पर्याप्त अवसर मिले, तभी चर्चा और बहस की उपयोगिता सिद्ध हो सकेगी.