राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / bharat

नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल में देश नए कीर्तिमान हासिल करेगा : ओम बिरला - Om Birla Road Show in Bundi - OM BIRLA ROAD SHOW IN BUNDI

Om Birla Reached Bundi, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला शनिवार को बूंदी के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि हड़ौती में प्रयास रहेगा कि रोजगार के नए आयाम स्थापित हों, जिससे युवाओं को रोजगार मिल सके. वहीं, उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के तीसरे कार्यकाल में देश नए कीर्तिमान हासिल करेगा.

ओम बिरला बूंदी दौरे पर
ओम बिरला बूंदी दौरे पर (ETV Bharat File Photo)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 6, 2024, 5:05 PM IST

Updated : Jul 6, 2024, 7:20 PM IST

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला (ETV Bharat Bundi)

बूंदी. कोटा-बूंदी सांसद और लोकसभा स्पीकर बनने के बाद पहली बार ओम बिरला शनिवार को बूंदी दौरे पर रहे. इस मौके पर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि राजनीतिक व सामाजिक छात्र जीवन में हाड़ौती से बहुत कुछ सीखने को मिला है. जनता के अभाव अभियोग, समस्याओं के लिए लगातार संघर्ष किया. जनता का स्नेह मिला, आशीर्वाद मिला. यहां से मिले अनुभव राजनीति को सेवा का माध्यम बनाया, इसलिए जनता के स्नेह और आशीर्वाद से इस मुकाम पर पहुंचे हैं. प्रयास रहेगा कि हाड़ौती के विकास में कोई बाधा नहीं हो और सभी जिलों का समग्र विकास संभव हो सके.

विकास के साथ रोजगार को लेकर काम किया जा रहा : बिरला ने कहा कि केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनी है और राज्य में भी भाजपा की सरकार है. ऐसा संयोग लंबे समय बाद बना है. प्रयास रहेगा कि रोजगार के नए आयाम स्थापित हों, जिससे युवाओं को रोजगार मिल सके. इसके लिए दुनिया भर से कई प्राइवेट सेक्टर की कंपनियां देश में उद्योग धंधों में निवेश कर रही है. इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पूरा फोकस है कि निजी सेक्टर में रोजगार के पर्याप्त अवसर उपलब्ध करवाए जाएं. खासकर गांवों और छोटे कस्बों के विकास के साथ रोजगार को लेकर काम किया जा रहा है. बिरला ने कहा कि सदन में कोशिश रहती है कि सभी को अपनी बात कहने का पर्याप्त अवसर मिले, तभी चर्चा और बहस की उपयोगिता सिद्ध हो सकेगी.

ओम बिरला को बूंदी सर्किट हाउस में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया (ETV Bharat Bundi)

इसे भी पढ़ें :स्पीकर बिरला ने दिल्ली में नागर विमानन मंत्री के साथ की कोटा एयरपोर्ट को लेकर बैठक, AAI को जल्द डीपीआर बनाने के निर्देश

बिरला शनिवार सुबह करीब 11 बजे हेलीकॉप्टर से बूंदी के हिंडोली पहुंचे. हेलीपैड पर उतरने पर उर्जा मंत्री हीरा लाल नागर, सांसद दामोदर अग्रवाल पूर्व विधायक अशोक डोगरा जिला कलेक्टर, जिला पुलिस अधीक्षक ने उनकी अगुवानी की. स्थानीय नेताओं ने भी उनको गुलदस्ता देकर स्वागत किया. बूंदी पुलिस ने उन्हें हेलीपैड व बूंदी सर्किट हाउस में गार्ड ऑफ ऑनर दिया. इसके बाद बिरला रोड शो के लिए रवाना हो गए. रोड शो में हिंडोली व बूंदी में लोगों ने पुष्प वर्षा कर बिरला का स्वागत किया. बिरला ने देवली कट से होकर हिंडोली में प्रवेश किया. रोड शो के दौरान बिरला का जगह-जगह पर भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान जनता के स्वागत से अभीभूत होकर लोकसभा अध्यक्ष ने जनता का आभार जताया.

Last Updated : Jul 6, 2024, 7:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details