नई दिल्ली: देश की 18वीं लोकसभा का पहला सत्र 18, 19 जून से शुरू होने की संभावना जताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक, लोकसभा का पहला सत्र सदन के सदस्यों की रूप में नवनिर्वाचित उम्मीदवारों के शपथ ग्रहण के साथ शुरू होगा. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 20 जून को स्पीकर का चुनाव किया जा सकता है. खबरों के मुताबिक, 21 जून को राष्ट्रपति का संबोधन होने की उम्मीद है. सत्र के दौरान प्रधानमंत्री मोदी अपने मंत्रिपरिषद के सदस्यों का दोनों सदनों से परिचय भी कराएंगे.
बता दें कि, नरेंद्र मोदी ने रविवार को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पीएम मोदी को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. इसके साथ ही नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेकर पूर्व पीएम पंडित जवाहर लाल नेहरू के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है.
बता दें कि, शपथ ग्रहण समारोह में नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहाल 'प्रचंड', बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना, भूटान के पीएम शेरिंग टोबगे के अलावा मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ, श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे,मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू, सेशेल्स के उपराष्ट्रपति अहमद अफीफ शामिल हुए थे.
तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम किसान निधि की 17वीं किस्त जारी करने की अपनी पहली फाइल पर हस्ताक्षर किए. इससे 9.3 करोड़ किसानों को लाभ मिलेगा और लगभग 20 हजार करोड़ रुपये वितरित किए जाएंगे. प्रधानमंत्री के रूप में लगातार तीसरी बार शपथ लेने के बाद, नरेंद्र मोदी सोमवार को साउथ ब्लॉक स्थित प्रधानमंत्री कार्यालय पहुंचे. अब सभी की निगाहें विभागों के बंटवारे पर हैं. नए मंत्रिमंडल में 30 कैबिनेट मंत्री, पांच स्वतंत्र प्रभार वाले राज्य मंत्री और 36 राज्य मंत्री शामिल हैं.
ये भी पढ़ें:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री के रूप में कार्यभार संभाला, सभी की निगाहें विभागों के बंटवारे पर