Low Voter Turnout in Lok Sabha Polls 2024:लोकसभा चुनाव के दो चरणों में 190 सीटों पर मतदान पूरा हो चुका है. साथ ही 11 राज्यों- तमिलनाडु, राजस्थान, केरल, मणिपुर, मेघालय, उत्तराखंड, अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम, नगालैंड, सिक्किम, त्रिपुरा और तीन केंद्रशासित प्रदेशों- पुडुचेरी, अंडमान-निकोबार और लक्षद्वीप में लोकसभा चुनाव संपन्न हो गया है. हालांकि, दो चरणों में पिछले आम चुनाव की तुलना में कम वोटिंग की वजह से राजनीतिक दलों की चिंताएं बढ़ गई हैं.
चुनाव आयोग के मुताबिक, दूसरे चरण में 64 प्रतिशत से थोड़ा अधिक मतदान दर्ज किया गया, जबकि 2019 में दूसरे चरण की 88 में से 85 सीटों पर 69.64 प्रतिशत मतदान हुआ था. इसी तरह पहले चरण में 102 लोकसभा सीटों पर 66 प्रतिशत वोटिंग हुई है. 2019 में इन सीटों पर 70 प्रतिशत के आसपास मतदान हुआ था यानी इस साल चार प्रतिशत कम वोट पड़े हैं.
दो चरणों में कम होने के पीछ कई कारण बताए जा रहे हैं, जैसे- भीषण गर्मी, मतदाताओं में उत्साह की कमी, सरकार को लेकर उदासीनता. मगर मतदान प्रतिशत घटने पर किसे फायदा होगा और किसे नुकसान... इस संबंध में राजनीतिक विश्लेषकों की अलग-अलग राय है. अगर हम पिछले 12 लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत के ट्रेंड को देखें तो पांच आम चुनावों में पिछले की तुलना में कम वोटिंग हुई और चार बार सरकार बदल गई. जबकि एक बार सत्ताधारी दल की सरकार बनी. इसी तरह सात लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ा और चार बार सरकार बदली. जबकि तीन बार सत्ताधारी दल की जीत हुई.