अहमदाबाद: लोकसभा चुनाव के लिए दो चरण का मतदान हो चुका है और अब राजनीतिक दल तीसरे चरण की तैयारियों में जुट गए हैं. वे 7 मई को होने वाली वोटिंग के लिए जमकर प्रचार-प्रसार कर रहे हैं. वहीं, गुजरात में भी जोर-शोर से प्रचार हो रहा है. यहां भारतीय जनता पार्टी (BJP) और इंडिया अलायंस के बीच सीधा मुकाबला होना है.
कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे और स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी वाड्रा 3 मई को गुजरात की राजकोट, और अहमदाबाद सीटों पर पार्टी उम्मीदवारों के लिए वोट मांगेंगे और पीएम मोदी के हमलों का जवाब देंगे, जिन्होंने 1 मई को राज्य में प्रचार किया और मंगलवार को कई रैलियों को संबोधित किया. इसके अलावा प्रियंका 4 मई को बनासकांठा में रैली करेंगी. पहले यह रैली 3 मई को होनी थी.
तीसरे चरण के लिए 5 मई तक प्रचार
गुजरात में 26 लोकसभा सीटें हैं. यहां की सूरत सीट पर पहले ही बीजेपी उम्मीदवार ने निर्विरोध जीत दर्ज कर ली है. इसके लिए कांग्रेस ने सत्तारूढ़ दल पर अनुचित साधनों का उपयोग करने का आरोप लगाया है. बाकी 25 सीटों के लिए मतदान 7 मई को होगा. राजनीतिक दल 5 मई तक प्रचार कर सकेंगे.
खड़गेऔर प्रियंका भरेंगी हुंकार
गुजरात कांग्रेस के प्रभारी और एआईसीसी सचिव बीएम संदीप कुमार ने ईटीवी भारत को बताया कि पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे3 मई को राजकोट और अहमदाबाद में दो रैलियों को संबोधित करेंगे. वह रैली से पहले अहमदाबाद में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. वहीं, प्रियंका गांधी नासकांठा में एक रैली को संबोधित करेंगी.
परंपरागत रूप से गुजरात में कांग्रेस और बीजेपी के बीच मुकाबला होता रहा है. 2014 और 2019 के चुनावों में बीजेपी ने राज्य की सभी 26 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल थी. हालांकि, इस बार सूबे में कांग्रेस का AAP मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं. आम आदमी पार्टी भरूच और भावनगर पर चुनाव लड़ रही है.
पीएम मोदी ने शुरू किया प्रचार
वहीं, राज्य में बीजेपी के कैंपेन का नेतृत्व पीएम मोदी कर रहे हैं. उन्होंने मंगलवार को कहा था कि कांग्रेस यहां मर रही है, पाकिस्तान वहां रो रहा है. पाकिस्तान भारत में एक कमजोर सरकार चाहता है, जिस तरह 2014 से पहले की सरकार थी और देश में मुंबई आतंकवादी जैसे हमले संभव थे.
प्रधानमंत्री ने 1 मई को बनासकांठा और साबरकांठा इलाकों में रैलियों को संबोधित किया. बनासकांठा में पीएम ने कांग्रेस पर गलत सूचना फैलाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, 'जिस पार्टी ने 60 साल तक देश पर शासन किया वह फेक फैक्ट्री बन गई है, जिसे उन्होंने मोहब्बत की दुकान कहा वह असल में फेक फैक्ट्री है. कांग्रेस के वीडियो फेक हैं, कांग्रेस के शब्द फेक हैं, कांग्रेस के वादे भी फेक हैं, कांग्रेस के नारे नकली हैं, कांग्रेस के इरादे नकली हैं.'
उन्होंने कहा कि 60 साल तक शासन करने वाली कांग्रेस की स्थिति बेहद चिंताजनक है. वह खुलेआम देश को बांटने की कोशिश कर रही है. कांग्रेस और उसके INDI गठबंधन की एकमात्र रणनीति देश में अराजकता और अस्थिरता फैलाना है. वे मोदी को बदनाम करने के लिए कुछ भी करके देश में आग लगाना चाहते हैं.
कांग्रेस ने किया पलटवार
पीएम मोदी के बयान पर संदीप कुमार ने पलटवार करते हुए कहा, 'प्रधानमंत्री हम पर झूठे आरोप लगा रहे हैं. हमारा घोषणापत्र सभी के लिए सामाजिक न्याय के लिए प्रतिबद्ध है, न कि किसी एक विशेष समुदाय के लिए. वह पाकिस्तान जैसे मुद्दे उठाकर चुनावों में ध्रुवीकरण करने की भी कोशिश कर रहे हैं. अगर वे इतने आश्वस्त थे, तो उन्होंने सूरत नामांकन में हेराफेरी क्यों किया? कांग्रेस ने राज्य में बड़े पैमाने पर नशीली दवाओं की तस्करी का आरोप लगाया और कहा कि गुजरात में गलत भूमि रिकॉर्ड के कारण लाखों परिवार प्रभावित हुए हैं.
सुनीता केजरीवाल करेंगी प्रचार
शराब घोटाले में जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल भी पार्टी उम्मीदवारों के लिए प्रचार करने के लिए तैयार है. पार्टी कार्यकर्ता भरूच और भावनगर सीटों पर प्रचार कर रहे हैं और घर-घर जाकर अभियान चला रहे हैं.
यह भी पढ़ें- चिरमिरी में प्रियंका गांधी की मोदी को ललकार,कहा बीजेपी नहीं करती जनता की समस्याओं की बात, मोदीजी ने देश की संपत्ति खरबपतियों को बांटी