श्रीनगर: लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना जारी है. जम्मू कश्मीर सभी लोकसभा सीटों पर भी वोटिंग हो रही है. इस बीच नेशनल कॉन्फ्रेंस को बड़ा झटका लगा है. दरअसल बारामूला सीट से निर्दलीय उम्मीदवार ने उमर अब्दुल्ला को शिकस्त दे दी है.
जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने अपनी हार भी स्वीकार कर ली है. उन्हें इंजीनियर राशिद शेख ने पटखनी दी है. शेख ने निर्दलीय चुनाव लड़ा और फिलहाल टेरर फंडिंग केस में तिहाड़ जेल में बंद हैं.
वहीं, पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती भी अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट से हार गई हैं. उन्हें नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार मियां अल्ताफ ने शिकस्त दी है. इससे पहले रुझानों में पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती भी अनंतनाग-राजौरी से पिछड़ गई थीं.
बता दें कि अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट पर पिछले 35 साल में सबसे अधिक मतदान हुआ था. यहां 2024 के आम चुनावों में 51.35 फीसदी लोगों ने वोटिंग की थी. अनंतनाग-राजौरी सीट पर महबूबा मुफ्ती का मुकाबला नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) के उम्मीदवार मियां अल्ताफ अहमद और अपनी पार्टी के जफर इकबाल मन्हास से है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यहां मियां अल्ताफ अहमद बढ़त बनाए हुए हैं.