अहमदाबाद:लोकसभा चुनाव के लिए तीसरे चरण का मतदान मंगलवार पूरा हो गया. इसके साथ ही सूबे की 25 लोकसभा सीटों पर मैदान में उतरे 265 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला भी ईवीएम में कैद हो गया. जानकारी के मुताबिक गुजरात में शाम पांच बजे तक 55.22 मतदान दर्ज किया गया है.
इस बीच वालिया तालुका के केसर गांव के निवासियों ने चुनाव का बहिष्कार किया और यहां एक भी वोट नहीं डाला गया. इसकी जानकारी मिलने के बाद चुनाव आयोग के अधिकारी दिनभर दौड़ते रहे. वैसे यह पहला मौका नहीं है, जब यहां के लोग चुनाव का बहिष्कार कर रहे हैं. केसर गांव के लोग पिछले चार बार से हर चुनाव का बहिष्कार कर रहे हैं.
पुल बनाने की मांग कर रहे गांव वासी
दरअसल, केसर गांव के निवासी पिछले कई साल से राज्य सरकार से कीम नदी पर पुल बनाने की मांग कर रहे हैं. हालांकि, अब तक पुल नहीं बना है. ग्रामीणों का कहना है कि भरूच के सांसद और गुजरात के मुख्यमंत्री को कई बार अवगत कराने के बावजूद उनकी समस्या का कोई समाधान नहीं निकला.